दिन 248

कैसे आप परमेश्वर के लिए उपयोगी बन सकते हैं?

बुद्धि भजन संहिता 105:23-36
नए करार 2 कुरिन्थियों 7:2-16
जूना करार यशायाह 5:8-8:10

परिचय

पीपा और मैं अस्पताल से बस लौटे थे। उस दिन से पहले, मेरी माँ काम पर हृदय के सदमे से मर गई थी। वह उन्हत्तर वर्ष की थी।

मुझे सदमा लगा था और अंदर से मैं परेशान था। ताजी हवा के लिए मैं हमारे घर से बाहर टहल रहा था और सोच रहा था कि एक व्यक्ति जिनसे मुझे सच में मिलने की आवश्यकता थी, वह थे सॅन्डि मिलर – हमारे पास्टर और मित्र।

उस समय मैंने सिर उठाकर देखा और पहचाना कि उनकी कार सामने से आ रही थी। उन्होंने अभी हमारे बारे में खबर सुनी थी और हमसे मिलने के लिए आ रहे थे। परमेश्वर ने उस दिन सॅन्डि के आगमन का इस्तेमाल किया हमें बहुत शांति और उत्साह देने के लिए।

आज के नये नियम के लेखांश में, हम पढ़ते हैं कि तीतुस के आगमन का इस्तेमाल परमेश्वर ने किया पौलुस को बहुत शांति और उत्साह देने के लिए, जब पौलुस बहुत परेशानी, दबाव, क्लेश, और भय में थेः' दीनों को शान्ति देनवाले परमेश्वर ने तीतुस के आने से हम को शान्ति दी' (2कुरिंथियो 7:6, ए.एम.पी)।

तीतुस के आगमन से और भी प्रोत्साहन मिला क्योंकि वह यह समाचार लेकर आए कि कैसे कुरिंथि परमेश्वर के द्वारा इस्तेमाल हो रहे थे। इसके परिणामस्वरूप, पौलुस ने 'और भी आनंद मनाया' (व.7, ए.एम.पी)।

चीजे शायद कितनी धुंधली दिखाई दे, परमेश्वर हमेशा लोगें को उठाते हे जो 'अच्छे उद्देश्य के उपकरण हैं..स्वामी के लिए उपयोगी और भले काम के लिए तैयार' (2तीमुथियुस 2:21)। कैसे आप और मैं परमेश्वर के लिए उपयोगी बन सकते हैं?

बुद्धि

भजन संहिता 105:23-36

23 फिर जब इस्राएल मिस्र में आया।
 याकूब हाम के देश में रहने लगा।
24 याकूब के वंशज बहुत से हो गये।
 वे मिस्र के लोगों से अधिक बलशाली बन गये।
25 इसलिए मिस्री लोग याकूब के घराने से घृणा करने लगे।
 मिस्र के लोग अपने दासों के विरुद्ध कुचक्र रचने लगे।
26 इसलिए परमेश्वर ने निज दास मूसा
 और हारुन जो नबी चुना हुआ था, भेजा।
27 परमेश्वर ने हाम के देश में मूसा
 और हारुन से अनेक आश्चर्य कर्म कराये।
28 परमेश्वर ने गहन अधंकार भेजा था,
 किन्तु मिस्त्रियों ने उनकी नहीं सुनी थी।
29 सो फिर परमेश्वर ने पानी को खून में बदल दिया,
 और उनकी सब मछलियाँ मर गयी।
30 और फिर बाद में मिस्त्रियों का देश मेढ़कों से भर गया।
 यहाँ तक की मेढ़क राजा के शयन कक्ष तक भरे।
31 परमेश्वर ने आज्ञा दी मक्खियाँ
 और पिस्सू आये।
 वे हर कहीं फैल गये।
32 परमेश्वर ने वर्षा को ओलों में बदल दिया।
 मिस्त्रियों के देश में हर कहीं आग और बिजली गिरने लगी।
33 परमेश्वर ने मिस्त्रियों की अंगूर की बाड़ी और अंजीर के पेड़ नष्ट कर दिये।
 परमेश्वर ने उनके देश के हर पेड़ को तहस नहस किया।
34 परमेश्वर ने आज्ञा दी और टिड्डी दल आ गये।
 टिड्डे आ गये और उनकी संखया अनगिनत थी।
35 टिड्डी दल और टिड्डे उस देश के सभी पौधे चट कर गये।
 उन्होंने धरती पर जो भी फसलें खड़ी थी, सभी को खा डाली।
36 फिर परमेश्वर ने मिस्त्रियों के पहलौठी सन्तान को मार डाला।
 परमेश्वर ने उनके सबसे बड़े पुत्रों को मारा।

समीक्षा

अगुवाई करने के लिए तैयार रहिये

क्या आप कभी महसूस करते हैं कि आप एक आत्मिक व्यर्थता में है, काम पर, अपने शहर या अपने संपूर्ण देश में?

भजनसंहिता के लेखक परमेश्वर के लोगों के लिए धुंधले समय को याद करते हैं। परमेश्वर ने उन्हें आशीष दी। वे 'बहुत फलदायी' हो गए (व.24)। लेकिन उनकी सफलता के कारण लोग उनसे नफरत करने लगे (व.25अ)। उनके शत्रु उनसे बैर करने लगे (व.25ब)। 'वे परमेश्वर के सेवक की निंदा करने लगे और धोखा देने लगे' (व.25, एम.एस.जी)।

परमेश्वर के लोगों पर अत्याचार हुआ और उन्हें दास बना लिया गया था। वे 'आत्मिक बंजरता में थे (व.26, एम.एस.जी)। लेकिन परमेश्वर ' ने अपने दास मूसा को, और अपने चुने हुए हारून को भेजा ' (व.26)। परमेश्वर ने मूसा और हारुन को चुना। उन्होंने अगुवाई की बुलाहट को उत्तर दिया (निश्चित ही मूसा के मामले में बहुत ही अनिच्छा से)। उन्होंने चिह्न और चमत्कार किए और परमेश्वर के लोगों को स्वतंत्र कियाः ' उन्होंने उनके बीच उसकी ओर से भाँति भाँति के चिह्न और हाम के देश में चमत्कार दिखाए ' (व.26, एम.एस.जी)।

प्रार्थना

परमेश्वर, जैसे ही मैं हमारे देश को देखता हूँ और चर्च की स्थिति को देखता हूँ, मैं आपकी दोहाई देता हूँ कि मूसा और हारून की तरह लोगो को उठाइये ताकि आपके लोगों की अगुवाई करे आत्मिक बंजरता में से बाहर आने के लिए।

नए करार

2 कुरिन्थियों 7:2-16

पौलुस का आनन्द

2 अपने मन में हमें स्थान दो। हमने किसी का भी कुछ बिगाड़ा नहीं है। हमने किसी को भी ठेस नहीं पहुँचाई है। हमने किसी के साथ छल नहीं किया है। 3 मैं तुम्हें नीचा दिखाने के लिये ऐसा नहीं कह रहा हूँ क्योंकि मैं तुम्हें बता ही चुका हूँ कि तुम तो हमारे मन में बसते हो। यहाँ तक कि हम तुम्हारे साथ मरने को या जीने को तैयार हैं। 4 मैं तुम पर भरोसा रखता हूँ। तुम पर मुझे बड़ा गर्व है। मैं सुख चैन से हूँ। अपनी सभी यातनाएँ झेलते हुए मुझमें आनन्द उमड़ता रहता है।

5 जब हम मकिदुनिया आये थे तब भी हमें आराम नहीं मिला था, बल्कि हमें तो हर प्रकार के दुःख उठाने पड़े थे बाहर झगड़ों से और मन के भीतर डर से। 6 किन्तु दीन दुखियों को सुखी करने वाले परमेश्वर ने तितुस को यहाँ पहुँचा कर हमें सान्त्वना दी है। 7 और वह भी केवल उसके, यहाँ पहुँचने से नहीं बल्कि इससे हमें और अधिक सान्त्वना मिली कि तुमने उसे कितना सुख दिया था। उसने हमें बताया कि हमसे मिलने को तुम कितने व्याकुल हो। तुम्हें हमारी कितनी चिंता है। इससे हम और भी प्रसन्न हुए।

8 यद्यपि अपने पत्र से मैंने तुम्हें दुख पहुँचाया है किन्तु फिर भी मुझे उस के लिखने का खेद नहीं है। चाहे पहले मुझे इसका दुख हुआ था किन्तु अब मैं देख रहा हूँ कि उस पत्र से तुम्हें बस पल भर को ही दुःख पहुँचा था। 9 सो अब मैं प्रसन्न हूँ। इसलिये नहीं कि तुम को दुःख पहुँचा था बल्कि इसलिये कि उस दुःख के कारण ही तुमने पछतावा किया। तुम्हें वह दुःख परमेश्वर की ओर से ही हुआ था ताकि तुम्हें हमारे कारण कोई हानि न पहुँच पाये। 10 क्योंकि वह दुःख जिसे परमेश्वर देता है एक ऐसे मनफिराव को जन्म देता है जिसके लिए पछताना नहीं पड़ता और जो मुक्ति दिलाता है। किन्तु वह दुःख जो सांसारिक होता है, उससे तो बस मृत्यु जन्म लेती है। 11 देखो। यह दुःख जिसे परमेश्वर ने दिया है, उसने तुममें कितना उत्साह जगा दिया है, अपने भोलेपन की कितनी प्रतिरक्षा, कितना आक्रोश, कितनी आकुलता, हमसे मिलने की कितनी बेचैनी, कितना साहस, पापी के प्रति न्याय चुकाने की कैसी भावना पैदा कर दी है। तुमने हर बात में यह दिखा दिया है कि इस बारे में तुम कितने निर्दोष थे। 12 सो यदि मैंने तुम्हें लिखा था तो उस व्यक्ति के कारण नहीं जो अपराधी था और न ही उसके कारण जिसके प्रति अपराध किया गया था। बल्कि इस लिए लिखा था कि परमेश्वर के सामने हमारे प्रति तुम्हारी चिंता का तुम्हें बोध हो जाये। 13 इससे हमें प्रोत्साहन मिला है।

हमारे इस प्रोत्साहन के अतिरिक्त तितुस के आनन्द से हम और अधिक आनन्दित हुए, क्योंकि तुम सब के कारण उसकी आत्मा को चैन मिला है। 14 तुम्हारे लिए मैंने उससे जो बढ़ चढ़ कर बातें की थीं, उसके लिए मुझे लजाना नहीं पड़ा है। बल्कि हमने जैसे तुमसे सब कुछ सच-सच कहा था, वैसे ही तुम्हारे बारे में हमारा गर्व तितुस के सामने सत्य सिद्ध हुआ है। 15 वह जब यह याद करता है कि तुम सब ने किस प्रकार उसकी आज्ञा मानी और डर से थरथर काँपते हुए तुमने कैसे उसको अपनाया तो तुम्हारे प्रति उसका प्रेम और भी बढ़ जाता है। 16 मैं प्रसन्न हूँ कि मैं तुममें पूरा भरोसा रख सकता हूँ।

समीक्षा

परेशानी के समय में परमेश्वर की ओर फिरे

हमारे जीवन में कभी कभी हम दर्द और उदासी के दीवार से टकराते हैं। यह हमें प्रभावित करता है। यह शोक,बेकारी, बीमारी, निराशा या हमारे नियंत्रण से परे दूसरी परिस्थितियों के कारण हो सकती है। कुरिंथियो के मामले में, यह हमारे पाप या गलती के द्वारा हो सकता है।

इससे अंतर पड़ता है कि आप कैसे उत्तर देते हैं। ऐसे समय, कुछ को परमेश्वर से दूर कर देते हैं। दूसरों के लिए, कुरिंथियो की तरह, यह उन्हें बनाता है। उनके संकट ने उन्हें परमेश्वर के करीब लाया। इसने उन्हें बदलकर ऐसे लोग बना दिया, जिन्हें परमेश्वर शक्शाली रूप से इस्तेमाल कर सके।

पौलुस को परमेश्वर ने महान रूप से इस्तेमाल किया। लेकिन यह सरल सवारी नही थी; यह तनाव –मुक्त जीवन नहीं था। पौलुस अपने सिर पर परेशानी को लेकर नहीं फिर रहे थे। वह लिखते हैं, ' हम ने न किसी के साथ अन्याय किया, न किसी को बिगाड़ा और न किसी को ठगा' (व.2, एम.एस.जी)। फिर भी, वह 'हमारी सभी परेशानियों' के बारे में बताते हैं (व.4)। वह 'चर्च में लड़ाई' और 'हमारे हृदय में डर' के विषय में लिखते हैं (व.5, एम.एस.जी)।

पौलुस ने कुरिंथियो से प्रेम किया (वव.3 -4अ)। यद्यपी उनके लिए पौलुस का प्रेम हमेशा आदान-प्रदान सरीखा नहीं था, जब यह था तब इसने उन्हें बहुत आनंद दिया। जब उसने तीतुस से सुना कि वह उनके लिए इच्छा कर रहे थे, और उनके गहरे शोक और उनके लिए चिंता के बारे में सुना, उन्होंने कहा, 'मेरा आनंद पहले से अधिक था' (व.7)।

पौलुस ने पत्र में सच के साथ उनका सामना करवाने का साहस किया। आरंभ में उन्हें चोट पहुँची (व.8) – जैसा कि अक्सर यह होता है। पहले, पौलुस पत्र लिखने से पछताये लेकिन धन्यवाद हो कुरिंथियो ने सही तरीके से उत्तर दिया। उन्होंने इसे उन्हें परमेश्वर के करीब ले जाने दिया। हम सभी कभी कभी चीजों को बिगाड़ देते हैं। यहॉं तक कि पतरस प्रेरित ने चीजे बिगाड़ दी। किंतु, इस बात से अंतर पड़ता है कि आप कैसे उत्तर देते हैं।

' अब मैं आनन्दित हूँ पर इसलिये नहीं कि तुम को शोक पहुँचा, वरन् इसलिये कि तुम ने उस शोक के कारण मन फिराया, क्योंकि तुम्हारा शोक परमेश्वर की इच्छा के अनुसार था कि हमारी ओर से किसी बात में हानि न पहुँचे। क्योंकि परमेश्वर – भक्ति का शोक ऐसा पश्चाताप उत्पन्न करता है जिसका परिणाम उध्दार है और फिर उससे पछताना नहीं पड़ता। परन्तु सांसारिक शोक मृत्यु उत्पन्न करता है' (वव.9-10, एम.एस.जी)।

यहूदा के द्वारा दर्शाया गया, गलत प्रकार का शोक, से पछतावा नहीं हुआ बल्कि यह मृत्यु को लाता हैः 'सांसारिक शोक मृत्यु लाता हैं' (व.10क)। पतरस की तरह, कुरिंथियों ने सही तरीके में उत्तर दिया।

' अत देखो, इसी बात से कि तुम्हें परमेश्वर – भक्ति का शोक हुआ तुम में कितना उत्साह और प्रत्युत्तर और रिस, और भय, और लालसा, और धुन और दण्ड देने का विचार उत्पन्न हुआ? तुम ने सब प्रकार से यह सिध्द कर दिखाया कि तुम इस बात में निर्दोष हो' (व.11, एम.एस.जी)।

तीतुस ने उनके जीवन में बदलाव की गवाही दी, शोक के प्रति उनके उत्तर के परिणामस्वरूप। वह इसके विषय में उत्साहि थे। जो कुछ कुरिंथियो ने उनके लिए किया, उससे वह स्फूर्तिक और ताजे हुए थे।

वह पौलुस को उनके बारे में बताने से नहीं रुक पायेः'जब उसको तुम सब के आज्ञाकारी होने का स्मरण आता है कि कैसे तुम ने डरते और काँपते हुए उससे भेंट की; तो उसका प्रेम तुम्हारी ओर और भी बढ़ता जाता है। मैं आनन्दित हूँ क्योंकि मुझे हर बात में तुम पर पूरा भरोसा है ' (वव.15-16, एम.एस.जी)।

प्रार्थना

परमेश्वर आपका धन्यवाद क्योंकि जब मैं परेशानी के समय में आपकी ओर फिरता हूँ तब आप मुझे बदलते और मुझे ज्यादा जीवित, चिंतित, संवेदनशील, सम्मननीय, मानवीय, जूनूनी, उत्तरदायि और आपके लिए उपयोगी बनाते हैं।

जूना करार

यशायाह 5:8-8:10

8 बुरा हो उनका जो मकान दर मकान लेते ही चले जाते हैं और एक खेत के बाद दूसरा और दूसरे के बाद तीसरा खेत तब तक घेरते ही चले जाते हैं जब तक किसी और के लिए कुछ भी जगह नहीं बच रहती। ऐसे लोगों को इस प्रदेश में अकेले ही रहना पड़ेगा। 9 सर्वशक्तिशाली यहोवा को मैंने मुझसे यह कहते हुए सुना है, “अब देखो वहाँ बहुत सारे भवन हैं किन्तु मैं तुमसे शपथपूर्वक कहता हूँ कि वे सभी भवन नष्ट कर दिये जायेंगे। अभी वहाँ बड़े—बड़े भव्य भवन हैं किन्तु वे भवन उजड़ जायेंगे। 10 उस समय, दस एकड़ की अँगूरों की उपज से थोड़ी सी दाखमधु तैयार होगी। और कई बोरी बीजों से थोड़ा सा अनाज पैदा हो पायेगा।”

11 तुम्हें धिक्कार है, तुम लोग अलख सुबह उठते हो और अब सुरा पीने की ताक में रहते हो। रात को देर तक जागते हुए दाखमधु पी कर धुत होते हो। 12 तुम लोग दाखमधु, वीणा, ढोल, बाँसुरी और ऐसे ही दूसरे बाजों के साथ दावतें उड़ाते रहते हो और तुम उन बातों पर दृष्टि नहीं डालते जिन्हें यहोवा ने किया है। यहोवा के हाथों ने अनेकानेक वस्तुएँ बनायी है किन्तु तुम उन वस्तुओं पर ध्यान ही नहीं देते। सो यह तुम्हारे लिये बहुत बुरा होगा।

13 यहोवा कहता है, “मेरे लोगों को बंदी बना कर कहीं दूर ले जाया जायेगा। क्योंकि सचमुच वे मुझे नहीं जानते। इस्राएल के कुछ निवासी, आज बहुत महत्वपूर्ण है और अपने आराम भरे जीवन से प्रसन्न हैं, किन्तु वे सभी बड़े लोग बहुत मूर्ख हो जाएँगे और इस्राएल के आम लोग बहुत प्यासे हो जायेंगे। 14 फिर उनकी मृत्यु हो जायेगी और शियोल, (मृत्यु का प्रदेश), अधिक से अधिक लोगों को निगल जाएगा। मृत्यु का वह प्रदेश अपना असीम मुख पसारेगा और वे सभी महत्वपूर्ण और साधारण लोग और हुल्लड़ मचाते वे सभी खुशियाँ मनाते लोग शियोल में धस जायेंगे।”

15 उन लोगों को नीचा दिखाया जायेगा। वे बड़े लोग अपना सिर नीचे लटकाये धरती की और देखेंगे। 16 सर्वशक्तिशाली यहोवा न्याय के साथ निर्णय देगा, और लोग जान लेंगे कि वह महान है। पवित्र परमेश्वर उन बातों को करेगा जो उचित हैं, और लोग उसे आदर देंगे। 17 इस्राएल के लोगों से परमेश्वर उनका अपना देश छुड़वा देगा। धरती वीरान हो जायेगी। भेड़ें जहाँ चाहेगी, चली जायेंगी। वह धरती जो कभी धनवान लोगों की थी, उस पर भेड़ें घूमा करेंगी।

18 उन लोगों का बुरा हो, वे अपने अपराध और अपने पापों को अपने पीछे ऐसे ढो रहे हैं जैसे लोग रस्सों से छकड़े खींचते हैं। 19 वे लोग कहा करते हैं, “काश! परमेश्वर जो उसकी योजना है, उसे जल्दी ही पूरा कर दे। ताकि हम जान जायें कि क्या घटने वाला है। हम तो यह चाहते हैं कि परमेश्वर की योजनाएँ जल्दी ही घटित हो जायें ताकि हम यह जान लें कि उसकी योजना क्या है।”

20 उन लोगों का बुरा हो जो कहा करते कि अच्छी बातें बुरी हैं, और बुरी बातें अच्छी हैं। वे लोग सोचा करते हैं कि प्रकाश अन्धेरा है, और अन्धेरा प्रकाश हैं। उन लोगों का विचार हैं कि कड़वा, मीठा है और मीठा, कड़वा है। 21 बुरा हो उन अभिमानियों का जो स्वयं को बहुत चतुर मानते हैं। वे सोचा करते हैं कि वे बहुत बुद्धिमान हैं। 22 बुरा हो उनका जो दाखमधु पीने के लिए जाने माने जाते हैं। दाखमधु के मिश्रण में जिन्हें कुशलता हासिल है। 23 और यदि तुम उन लोगों को रिश्वत दे दो तो वे एक अपराधी को भी छोड़ देंगे। किन्तु वे अच्छे व्यक्ति का भी निष्पक्षता से न्याय नहीं होने देते। 24 ऐसे लोगों के साथ बुरी बातें घटेंगी। उनके वंशज पूरी तरह बैसे ही नष्ट हो जायेंगे जैसे घास फूस आग में जला दिये जाते हैं। उनके वंशज उस कंद मूल की तरह नष्ट हो जायेंगे जो मर कर धूल बन जाता है। उनके वंशज ऐसे नष्ट कर दिये जायेंगे जैसे आग फूलों को जला डालती है और उसकी राख हवा में उड़ जाती है।

ऐसे लोगों ने सर्वशक्तिशाली यहोवा के उपदेशों का पालन करने से इन्कार कर दिया है। उन लोगों ने इस्राएल के पवित्र (परमेश्वर) के कथन से बैर किया है। 25 इसलिए यहोवा अपने लोगों से बहुत अधिक कुपित हुआ है। यहोवा ने अपना हाथ उठाया और उन्हें दण्ड दिया। यहाँ तक कि पर्वत भी भयभीत हो उठे थे। गलियों में कूड़े की तरह लाशें बिछी पड़ी थी। किन्तु यहोवा अभी भी कुपित है। उसका हाथ लोगों को दण्ड देने के लिए अभी भी उठा हुआ है।

इस्राएल को दण्ड देने के लिए परमेश्वर सेनाएँ लायेगा

26 देखो! परमेश्वर दूर देश के लोगों को संकेत दे रहा है। परमेश्वर एक झण्डा उठा रहा है, और उन लोगों को बुलाने के लिये सीटी बजा रहा है।

किसी दूर देश से शत्रु आ रहा है। वह शत्रु शीघ्र ही देश में घुस आयेगा। वे बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। 27 शत्रु कभी थका नहीं करता अथवा कभी नीचे नहीं गिरता। शत्रु कभी न तो ऊँघता है और न ही सोता है। उनके हथियारों के कमर बंद सदा कसे रहते हँ। उनके जूतों के तस्में कभी टूटते नहीं हैं। 28 शत्रु के बाण पैने हैं। उनके सभी धनुष बाण छोड़ने के लिये तैयार हैं। उनके घोड़ों के खुर चट्टानों जैसे कठोर हैं। उनके रथों के पीछे धूल के बादल उठा करते हैं।

29 शत्रु गरजता है, और उनका गर्जन सिंह की दहाड़ के जैसा है। वह इतना तीव्र है जितना जवान सिंह का गर्जन। शत्रु जिनके विरुद्ध युद्ध कर रहा है उनके ऊपर गुरर्ा़ता है और उन पर झपट पड़ता है। वह उन्हें वहाँ से घसीट ले जाता है और वहाँ उन्हें बचाने वाला कोई नहीं होता। किन्तु उनके बच पाने की कोई वजह नहीं। 30 सो, उस दिन वह “सिंह” समुद्र की तरंगों के समान दहाड़े मारेगा और बंदी बनाये गये लोग धरती ताकते रह जायेंगे, और फिर वहाँ बस अन्धेरा और दुःख ही रह जाएगा। इस घने बादल में समूचा प्रकाश अंधेरे में बदल जाएगा।

यशायाह को नबी बनने के लिये परमेश्वर का बुलावा

6जिस वर्ष राजा उज्जिय्याह की मृत्यु हुई, मैंने अपने अद्भुत स्वामी के दर्शन किये। वह एक बहुत ऊँचे सिंहासन पर विराजमान था। उसके लम्वे चोगे से मन्दिर भर गया था। 2 यहोवा के चारों ओर साराप स्वर्गदूत खड़े थे। हर साराप (स्वर्गदूत) के छः छः पंख थे। इनमें से दो पंखों का प्रयोग वे अपने मुखों को ढकने के लिए किया करते थे तथा दो पंखों का प्रयोग अपने पैरों को ढकने के लिये करते थे और दो पंखों को वे उड़ने के काम में लाते थे। 3 हर स्वर्गदूत दूसरे स्वर्गदूत से पुकार—पुकार कर कह रहे थे, “पवित्र, पवित्र, पवित्र, सर्वशक्तिशाली यहोवा परम पवित्र है! यहोवा की महिमा सारी धरती पर फैली है।” स्वर्गदूतों की वाणी के स्वर बहुत ऊँचे थे। 4 स्वर्गदूतों की आवाज़ से द्वार की चौखटें हिल उठीं और फिर मन्दिर धुएँ से भरने लगा।

5 मैं बहुत डर गया था। मैंने कहा, “अरे, नहीं! मैं तो नष्ट हो जाऊँगा। मैं उतना शुद्ध नहीं हूँ कि परमेश्वर से बातें करूँ और मैं ऐसे लोगों के बीच रहता हूँ जो उतने शुद्ध नहीं हैं कि परमेश्वर से बातें कर सकें। किन्तु फिर भी मैंने उस राजा, सर्वशक्तिमान यहोवा, के दर्शन कर लिये हैं।”

6 वहाँ वेदी पर आग जल रही थी। उन साराप (स्वर्गदूतों) में से एक ने उस आग में से चिमटे से एक दहकता हुआ कोयला उठा लिया और 7 उस दहकते हुए कोयले से मेरे मुख को छूआ दिया। फिर उस साराप (स्वर्गदूत) ने कहा! “देख! क्योंकि इस दहकते कोयले ने तेरे होठों को छू लिया है, सो तूने जो बुरे काम किये हैं, वे अब तुझ में से समाप्त हो गये हैं। अब तेरे पाप धो दिये गये हैं।”

8 इसके बाद मैंने अपने यहोवा की आवाज सुनी। यहोवा ने कहा, “मैं किसे भेज सकता हूँ हमारे लिए कौन जायेगा”

सो मैंने कहा, “मैं यहाँ हूँ। मुझे भेज!”

9 फिर यहोवा बोला, “जा और लोगों से कह: ‘ध्यान से सुनो, किन्तु समझो मत! निकट से देखो, किन्तु बूझो मत।’ 10 लोगों को उलझन में डाल दे। लोगों की जो बातें वे सुनें और देखें, वे समझ न सके। यदि तू ऐसा नहीं करेगा तो लोग उन बातों को जिन्हें वे अपने कानों से सुनते हैं सचमुच समझ जायेंगे। हो सकता है लोग अपने—अपने मन में सचमुच समझ जायें। यदि उन्होंने ऐसा किया तो सम्भव है लोग मेरी ओर मुड़े और चंगे हो जायें (क्षमा पा जायें)!”

11 मैंने फिर पूछा, “स्वामी, मैं ऐसा कब तक करता रहूँ”

यहोवा ने उत्तर दिया, “तू तब तक ऐसा करता रह, जब तक नगर उजड़ न जायें और लोग नष्ट न हो जायें। तू तब तक ऐसा करता रह जब तक सभी घर खाली न हो जायें। ऐसा तब तक करता रह जब तक धरती नष्ट होकर उजड़ न जायें।”

12 यहोवा लोगों को दूर चले जाने पर विवश करेगा। इस देश में बड़े—बड़े क्षेत्र उजड़ जायेंगे। 13 उस प्रदेश में दस प्रतिशत लोग फिर भी बचे रह जायेंगे किन्तु उनको भी फिर से नष्ट कर दिया जायेगा क्योंकि ये लोग बांजवृक्ष के उस पेड़ के समान होंगे जिसके काट दिये जाने के बाद भी उसका तना बचा रह जाता है और ये (बचे हुए लोग) उसी तने के समान होंगे जो फिर से फुटाव ले लेता है।

आराम पर विपत्ति

7आहाज, योताम का पुत्र था। योताम उज्जिय्याह का पुत्र था। उन्हीं दिनों रसीन आराम का राजा हुआ करता था और इस्राएल पर रमल्याह के पुत्र पेकह राजा था। जिन दिनों यहूदा पर आहाज शासन कर रहा था, रसीन और पेकह युद्ध के लिये यरूशलेम पर चढ़ बैठे। किन्तु वे इस नगर को हरा नहीं सके।

2 दाऊद के घराने को एक सन्देश मिला। सन्देश के अनुसार, “आराम और इस्राएल की सेनाओं में परस्पर सन्धि हो गयी है। वे दोनों सेनाएँ आपस में एक हो गयी हैं।”

राजा आहाज ने जब यह समाचार सुना तो वह और उसकी प्रजा बहुत भयभीत हुए। वे आँधी में हिलते हुए वन के वृक्षों के समान भय से काँपने लगे।

3 तभी यशायाह से यहोवा ने कहा, “तुझे और तेरे पुत्र शार्याशूब को आहाज के पास जाकर बात करनी चाहिये। तू उस स्थान पर आ, जहाँ ऊपर के तालाब में पानी गिरा करता है। यह उस गली में है जो धोबी—घाट की तरफ जाती है।

4 “आहाज से जाकर कहना, ‘सावधान रह किन्तु साथ ही शांत भी रह। डर मत। उन दोनों व्यक्तियों रसीन और रमल्याह के पुत्रों से मत डर। वे दो व्यक्ति तो जली हुई लकड़ियों के समान हैं। पहले वे दहका करते थे किन्तु अब वे, बस धुआं मात्र रह गये हैं। रसीन, आराम और रमल्याह का पुत्र कुपित है। 5 आराम, एप्रैम के प्रदेशों और रमल्याह के पुत्र ने तुम्हारे विरुद्ध योजनाएँ बना रखी हैं। उन्होंने कहा, 6 “हमें यहूदा पर चढ़ाई करनी चाहिये। हम अपने लिये उसे बाँट लेंगे। हम ताबेल के पुत्र को यहूदा का नया राजा बनायेंगे।’””

7 मेरे स्वामी यहोवा का कहना है, “उनकी योजना सफल नहीं होगी। वह कभी पूरी नहीं होंगी। 8 जब तक दमिश्क का राजा रसीन है, तब तक यह नहीं घटेगी। इस्राएल अब एक राष्ट्र है किन्तु पैंसठ वर्ष के भीतर यह एक राष्ट्र नहीं रहेगा। 9 जब तक इस्राएल की राजधानी शोमरोन है और जब तक शोमरोन का राजा रमल्याह का पुत्र है तब तक उनकी योजनाएँ सफल नहीं होंगी। यदि इस सन्देश पर तू विश्वास नहीं करेगा तो लोग तुझ पर विश्वास नहीं करेंगे।”

इम्मानुएल—परमेश्वर हमारे साथ है

10 यहोवा ने आहाज से अपनी बात जारी रखते हुए कहा, 11 यहोवा बोला, “ये बातें सच्ची हैं, इसे स्वयं प्रमाणित करने के लिए कोई संकेत माँग ले। तू जैसा भी चाहे वैसा संकेत माँग सकता है। वह संकेत चाहे गहरे मृत्यु के प्रदेश से हो और चाहे आकाश से भी ऊँचे किसी स्थान से।”

12 किन्तु आहाज़ ने कहा, “प्रमाण के रूप में मैं कोई संकेत नहीं मागूँगा। मैं यहोवा की परीक्षा नहीं लूँगा।”

13 तब यशायाह ने कहा, “हे, दाऊद के वंशजों, सावधान हो कर सुनो! तुम लोगों के धैर्य की परीक्षा लेते हो। क्या यह तुम्हारे लिए काफी नहीं है जो, अब तुम मेरे परमेश्वर के धैर्य की परीक्षा ले रहे हो 14 किन्तु, मेरा स्वामी परमेश्वर तुम्हें एक संकेत दिखायेगा:

देखो, एक कुवाँरी गर्भवती होगी
और वह एक पुत्र को जन्म देगी।
वह इस पुत्र का नाम इम्मानुएल रखेगी।
15 इम्मानुएल दही और शहद खायेगा।
वह इसी तरह रहेगा जब तक वह यह नहीं सीख जाता उत्तम को चुनना और बुरे को नकारना।
16 किन्तु जब तक वह भले का चुनना और बुरे का त्यागना जानेगा एप्रैम और अराम की धरती उजाड़ हो जायेगी।
आज तुम उन दो राजाओं से डर रहे हो।

17 “किन्तु तुम्हें यहोवा से डरना चाहिये। क्यों क्योंकि यहोवा तुम पर विपत्ति का समय लाने वाला है। वे विपत्तियाँ तुम्हारे लोगों पर और तुम्हारे पिता के परिवार के लोगों पर आयेंगी। विपत्ति का यह समय उन सभी बातों में अधिक बुरा होगा जो जब से एप्रैम (इस्राएल) यहूदा से अलग हुआ है, तब से अब तक घटी है। इसके लिये परमेश्वर क्या करेगा परमेश्वर अश्शूर के राजा को तुम से लड़ाने के लिये लायेगा।

18 “उस समय, यहोवा “मक्खियों” को बुलायेगा। फिलाहाल वे मक्खियाँ मिस्र की जलधाराओं के निकट हैं। और यहोवा “मधुमक्खियों” को बुलायेगा। (फिलहाल वे मघुमक्खियाँ अश्शूर देश में रहती हैं।) ये शत्रु तुम्हारे देश में आयेंगे। 19 ये शत्रु चट्टानी क्षेत्रों में, रेगिस्तान में जल धाराओं के निकट झाड़ियों के आस—पास और पानी पीने की जगहों के इर्द—गिर्द अपने डेरे डालेंगे। 20 यहोवा यहूदा को दण्ड देने के लिये अश्शूर का प्रयोग करेगा। अश्शूर को भाड़े पर लेकर किसी उस्तरे की तरह काम में लाया जायेगा। यह ऐसा होगा जैसे यहोवा यहूदा के सिर और टाँगों के बालों का मुंडन कर रहा हो। यह ऐसा होगा जैसे यहोवा यहूदा की दाढ़ी मूंड रहा हो।

21 “उस समय, एक व्यक्ति बस एक जवान गाय और दो भेंड़े ही जीवित रख पायेंगी। 22 वे सब इतना दूध देंगी जो उस व्यक्ति को दही खाने के लिए पर्याप्त होगा। उस देश में बाकी बचा हर व्यक्ति दही और शहद ही खाया करेगा। 23 आज इस धरती पर हर खेत में एक हजार अँगूर की बेलें हैं। अँगूर के हर बगीचे की कीमत एक हज़ार चाँदी के सिक्कों के बराबर हैं। किन्तु इन खेतों मे खरपतवार और काँटे भर जायेंगे। 24 यह धरती जंगली हो जाएगी और उसका इस्तेमाल एक शिकारगाह के रूप में ही हो सकेगा। 25 एक समय था जब इन पहाड़ियों पर लोग काम किया करते थे और अनाज उपजाया करते थे। किन्तु उस समय लोग वहाँ नहीं जाया करेंगे। वह धरती खरपतवारों और काँटों से भर जायेगी। उन स्थानों पर बस भेड़ें और मवेशी ही घूमा करेंगे।”

अश्शूर शीघ्र ही आयेगा

8यहोवा ने मुझसे कहा, “लिखने के लिये मिट्टी की बड़ी सी तख्ती ले और उस पर सुए से यह लिख: ‘महेर्शालाल्हाशबज’ अर्थात् ‘यहाँ जल्दी ही लूटमार और चोरियाँ होंगी।’”

2 मैंने कुछ ऐसे लोग एकत्र किये जिन पर साक्षी होने के लिये विश्वास किया जा सकता था। ये लोग थे नबी ऊरिय्याह और जकर्याह जो जेबेरेक्याह का पुत्र था। उन लोगों ने मुझे इन बातों को लिखते हुए देखा था। 3 फिर मैं उस नबिया के पास गया। मेरे उसके साथ साथ रहने के बाद, वह गर्भवती हो गयी और उसका एक पुत्र हुआ। तब यहोवा ने मुझसे कहा, “तू लड़के का नाम महेर्शालाल्हशबज रख। 4 क्योंकि इससे पहले कि बच्चा ‘माँ’ और ‘पिता’ कहना सीखेगा, उससे पहले ही परमेश्वर दमिश्क और शोमरोन की समूची धनसम्पत्ति को छीन लेगा और उन वस्तुओं को अश्शूर के राजा को दे देगा।”

5 यहोवा ने मुझ से फिर कहा। 6 मेरे स्वामी ने कहा, “ये लोग शीलोह की नहर के धीरे—धीरे बहते पानी को लेने से मना करते हैं। ये लोग रसीन और रमल्याह के पुत्र (पिकाह) के साथ प्रसन्न रहते हैं।” 7 किन्तु इसलिये मैं, यहोवा, अश्शूर के राजा और उसकी समूची शक्ति को तुम्हारे विरोध में लेकर आऊँगा। वे परात नदी की भयंकर बाढ़ की तरह आयेंगे। यह ऐसा होगा जैसे किनारों को तोड़ती डुबोती नदी उफ़न पड़ती है। 8 जो पानी उस नदी से उफन कर निकलेगा, वह यहूदा में भर जायेगा और यहूदा को प्राय: डुबो डालेगा।

इम्मानूएल, यह बाढ़ तब तक फैलती चली जायेगी जब तक वह तुम्हारे समूचे देश को ही न डुबो डाले।

9 हे जातियों, तुम सभी युद्ध के लिये तैयार रहो!
तुम को पराजित किया जायेगा।
अरे, सुदूर के देशों, सुनो!
तुम सभी युद्ध के लिये तैयार रहो!
तुमको पराजित किया जायेगा।
10 अपने युद्ध की योजनाएँ रचो!
तुम्हारी योजनाएँ पराजित हो जायेंगी।
तुम अपनी सेना को आदेश दो!
तुम्हारे वे आदेश व्यर्थ हो जायेंगे,
क्यों क्योंकि परमेश्वर हमारे साथ है।

समीक्षा

परमेश्वर की बुलाहट को उत्तर दिजिए और कहिये, 'मैं जाऊँगा'

जैसे ही हम आज विश्वभर में देखते हैं, हम देखते हैं कि बहुत से देश, जैसे कि सिरिया, इराक, युव्रेन, जिम्बाब्वे, उत्तरी कोरिया और दक्षिणी सुडान, संकट में है। इस लेखांश में वर्णन किया गया है कि देश न्याय से भरे हुए है।

' हाय उन पर जो घर से घर और खेत से खेत यहाँ तक मिलाते जाते हैं कि कुछ स्थान नहीं बचता, ताकि तुम देश में अकेले रह जाओ। सेनाओं के यहोवा ने मेरे सुनते कहा है : 'निश्चय बहुत से घर सुनसान हो जाएँगे, और बड़े बड़े और सुन्दर घर निर्जन हो जाएँगे। क्येंकि दस बीघे की दाख की बारी से एक ही बत दाखमधु मिलेगा, और होमेर भर के बीज से एक ही एपा अन्न उत्पन्न होगा ' (5:8-10, एम.एस.जी)।

इसी दौरान, लीडर्स सुनिश्चित करते हैं कि 'उनकी दावत अच्छी तरह से तैयार है' संगीत और 'बहुत सारे दाखमधु' के साथ, जब आम लोग 'प्यास से मरते' हैं। उनके लीडर्स बुरा को अच्छा और अच्छा को बुरा कहते हैं (व.8-22, एम.एस.जी)।

लेकिन यशायाह के पास क्या अधिकार है कि इस तरह से समाज से बात करे? इस्त्राएल के इतिहास में अंधकार समय में, परमेश्वर ने उन्हें बुलाया। 740 बी.सी के दौरान देखे गए दर्शन का वह वर्णन करते हैं, जिस वर्ष राजा उजिय्याह मर गए (6:1):

  1. परमेश्वर के साथ उनकी मुलाकात हुई

यशायाह परमेश्वर की उपस्थिति के प्रति एक प्रभावित ज्ञान का वर्णन करते हैं – उनका ऐश्वर्य, पवित्रता, महिमा और सामर्थ (वव.1-4)। मुख्य शब्द है 'मैंने प्रभु को देखा।' उनकी बुलाहट का मुख्य बिंदु केवल एक अच्छा अनुभव नहीं था; यह एक जीवन बदलनेवाली मुलाकात थी।

  1. वह शुद्ध किए गए

यशायाह ने परमेश्वर की पवित्रता को देखा और कहा, ' 'हाय! हाय! मैं नष्ट हुआ; क्योंकि मैं अशुध्द होंठवाला मनुष्य हूँ; और अशुध्द होंठवाले मनुष्यों के बीच में रहता हूँ, और अशुध्द होंठवाले मनुष्यों के बीच में रहता हूँ, क्योंकि मैं ने सेनाओं के यहोवा महाराजाधिराज को अपनी आँखों से देखा है' (व.5)। प्रकाश के आप जितने पास होते हैं, उतना ही अधिक यह आपके पाप को प्रगट करते हैं।

लेकिन फिर परमेश्वर कदम बढ़ाते हैं और शुद्ध करने का एक माध्यम प्रदान करते हैः''देख, इसने तेरे होंठों को छू लिया है, इसलिये तेरा पाप दूर हो गया और तेरे पाप क्षमा हो गए' (व.7, एम.एस.जी)।

मसीह के व्रूस के द्वारा आपका पाप हटा दिया जाता है और आपके पाप क्षमा कर दिए जाते हैं। आपको पाप का बोझ उठाकर घूमने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि आप अपने लिए परमेश्वर के प्रेम के बोध से भर सकते हैं।

  1. उसने परमेश्वर से कहा, 'मैं जाऊँगा'

यशायाह ने परमेश्वर की बुलाहट को उत्तर दिया। परमेश्वर ने उससे पूछा -'मैं किसको भेजूँ, और हमारी ओर से कौन जाएगा?' (व.8अ)।

यशायाह ने उत्तर दिया, 'मैं यहाँ हूँ! मुझे भेज।' (व.8ब)। उसने देखाकि वहाँ पर बहुत जरूरत थी। उसने कोई बहाना नहीं बनाया। उसने देर नहीं की। उसने परमेश्वर से कहा, 'मैं जाऊँगा' (व.8, एम.एस.जी)। परमेश्वर ने महान रूप से उनका इस्तेमाल किया।

यह उसकी तुलना में कुछ नहीं था, जिसके विषय में यशायाह ने भविष्यवाणी की थी। वह कहते हैं, ' इस कारण प्रभु आप ही तुम को एक चिह्न देगा। सुनो, एक कुमारी गर्भवती होगी और पुत्र जनेगी, और उसका नाम इम्मानुएल रखेगी ' (7:14)। इसकी एक ऐतिहासिक परिपूर्णता है, महर – शलाल – हश – बज के जन्म में (8:1)। किंतु, यह भविष्यवाणी यीशु मसीह में पूरी हुई, जो कि इम्मानुएल है, परमेश्वर हमारे साथ (वव.8,10 – मत्ती 1:23 देखे)।

प्रार्थना

परमेश्वर, आपका धन्यवाद क्योंकि आप मुझसे कहते हैं 'तुम्हारा पाप हटा दिया गया है और तुम्हारे पाप क्षमा किए गए' (यशायाह 6:7)। मैं यह कहकर आपको उत्तर देता हूँ'मैं हूँ यहॉं, मुझे भेजिये।'

पिप्पा भी कहते है

2 कुरिंथियो 7:2

' हमें अपने हृदय में जगह दो '

यह नये शैक्षणिक वर्ष की शुरुवात है। जल्द ही अल्फा फिर से शुरु हो जाएगा। बहुत से नये लोग चर्च में आएँगे। यह थोड़ा भयभीत करने जैसा महसूस हो सकता है। लेकिन मुझे यह याद दिलाता है कि हर उस नये व्यक्ति के लिए अपने हृदय को खोल दूं जिसने मैं मिलती हूँ।

reader

App

Download The Bible with Nicky and Pippa Gumbel app for iOS or Android devices and read along each day.

reader

Email

Sign up now to receive The Bible with Nicky and Pippa Gumbel in your inbox each morning. You’ll get one email each day.

Podcast

Subscribe and listen to The Bible with Nicky and Pippa Gumbel delivered to your favourite podcast app everyday.

reader

Website

Start reading today’s devotion right here on the BiOY website.

संदर्भ

जहाँ पर कुछ बताया न गया हो, उन वचनों को पवित्र बाइबल, न्यू इंटरनैशनल संस्करण एन्ग्लिसाइड से लिया गया है, कॉपीराइट © 1979, 1984, 2011 बिबलिका, पहले इंटरनैशनल बाइबल सोसाइटी, हूडर और स्टोगन पब्लिशर की अनुमति से प्रयोग किया गया, एक हॅचेट यूके कंपनी सभी अधिकार सुरक्षित। ‘एनआईवी’, बिबलिका यू के का पंजीकृत ट्रेडमार्क संख्या 1448790 है।

जिन वचनों को (एएमपी, AMP) से चिन्हित किया गया है उन्हें एम्प्लीफाइड® बाइबल से लिया गया है. कॉपीराइट © 1954, 1958, 1962, 1964, 1965, 1987 लॉकमैन फाउंडेशन द्वारा प्राप्त अनुमति से उपयोग किया गया है। (www.Lockman.org)

जिन वचनों को (एमएसजी MSG) से चिन्हित किया गया है उन्हें मैसेज से लिया गया है। कॉपीराइट © 1993, 1994, 1995, 1996, 2000, 2001, 2002. जिनका प्रयोग एनएवीप्रेस पब्लिशिंग ग्रुप की अनुमति से किया गया है।

एक साल में बाइबल

  • एक साल में बाइबल

This website stores data such as cookies to enable necessary site functionality and analytics. Find out more