दिन 287

पीछे हटने से कैसे बचें

बुद्धि भजन संहिता 119:33-40
नए करार 2 थिस्सलुनीकियों 2:1-17
जूना करार यिर्मयाह 29:24-31:14

परिचय

एक जवान आदमी के रूप में, फिलिप का अपहरण हुआ और ग्रीस में उसे बंदी बनाये रखा गया। वहाँ पर वे कई साल तक रहे। इस समय के दौरान उन्हें सेना की शिक्षा मिली। फिर वह अपने देश लौट आए, जिसने बहुत सी हार को स्वीकार किया था और बहुत सी जमीन खो दी थी। पाँच सालों में वह राजा बन गए।

मकेदुन के फिलिप को जरुरत थी कि उनकी सेना दृढ़ता से खड़ी रहे। दो मुख्य आविष्कारों के लिए उन्हें याद किया जाता है। पहला है सरीसा, एक बहुत ही लंबा भाला। दूसरा है एक आयताकार सैन्य रूप का पुन: विकास जिसे प्राचीन सेना इस्तेमाल करती थी (जिसे एक फॅलॅक्स ) के रूप में जाना जाता है। उच्च रूप से प्रशिक्षित पैदल सेना का महत्वपूर्ण भाग, फिलिप की लंबे भाले के साथ, कंधे से कंधे मिलाकर खड़े हुए सामान्यत: आठ मनुष्य थे।

जब तक वे दृढ़ खड़े थे और कतार नहीं तोड़ी, वे अभेद्य थे और उनके शत्रुओं के हृदय में डर बैठा दिया। इस रणनीति का इस्तेमाल करते हुए, फिलिप ने ग्रीस शहर को एकत्रित किया और 356 बी.सी में फिलिप्पि (यह उनके नाम पर रखा गया) शहर को जीत लिया।

कभी कभी, ऐसा लगता है कि मसीह जीवन एक शक्तिशाली शत्रु का सामना करने जैसा है। यह एक तीव्र संघर्ष की तरह लगता है, जिसमें दूसरा दल हमें पीछे धकेलने की कोशिश करता है और हमारी पंक्ति को तोड़ने की कोशिश करता है। यदि हम दृढता से खड़े न रहे, तो हम पीठ के बल गिर जाते हैं और गलत दिशा में गड्ढे में गिर जाते हैं। हमने देखा है कि कैसे यिर्मयाह ने कई बार लोगों को पीछे हटने के विरूद्ध चिताया (यिर्मयाह 2:19; 3:22; 5:6; 14:7; 15:6)।

यह अपने आपसे हमारे द्वारा दृढतापूर्वक खड़े रहने के विषय में नहीं है। हम समुदाय के भाग हैं। आज के नये नियम के लेखांश में, पौलुस फॅलॅन्क्स के चित्र को बताते हैं, जिससे मकिदुनिया के फिलिप ने फिलिप्पि शहर पर जय पायी (फिलिप्पियों 1:27)। कंधे से कंधे मिलाकर, चर्च दृढ़ खड़ा रह सकता है। यह एक समय है जब पौलुस चर्च को ‘दृढ़ खड़े रहने’ का उपदेश देते हैं (2 थिस्सलुनिकियो 2:15)।

बुद्धि

भजन संहिता 119:33-40

हेथ्

33 हे यहोवा, तू मुझे अपनी व्यवस्था सिखा
 तब मैं उनका अनुसरण करूँगा।
34 मुझको सहारा दे कि मैं उनको समझूँ
 और मैं तेरी शिक्षाओं का पालन करुँगा।
 मैं पूरी तरह उनका पालन करूँगा।
35 हे यहोवा, तू मुझको अपने आदेशों की राह पर ले चल।
 मुझे सचमुच तेरे आदेशों से प्रेम है। मेरा भला कर और मुझे जीने दे।
36 मेरी सहायता कर कि मैं तेरे वाचा का मनन करूँ,
 बजाय उसके कि यह सोचता रहूँ कि कैसे धनवान बनूँ।
37 हे यहोवा, मुझे अद्भुत वस्तुओं पाने को
 कठिन जतन मत करने दे।
38 हे यहोवा, मैं तेरा दास हूँ। सो उन बातों को कर जिनका वचन तूने दिये है।
 तूने उन लोगों को जो पूर्वज हैं उन बातों को वचन दिया था।
39 हे यहोवा, जिस लाज से मुझको भय उसको तू दूर कर दे।
 तेरे विवेकपूर्ण निर्णय अच्छे होते हैं।
40 देख मुझको तेरे आदेशोंसे प्रेम है।
 मेरा भला कर और मुझे जीने दे।

समीक्षा

अपने हृदय और अपनी आँखो पर दृढ़ पकड़ रखिए

ऐसा कहा जाता है कि बलूत की एक बड़ी लकड़ी केवल एक छोटा नट है जो अपनी जड़ को पकड़े रखती है। भाग जाने और पीछे हटने का प्रलोभन सामान्य रूप से हमारे हृदय और आँखो से शुरु होता है। भजनसंहिता के लेखक ने स्पष्ट रूप से अपने अंदर एक लड़ाई का अनुभव किया। उन्होंने लिखा, ‘ मेरे मन को लोभ की ओर नहीं, अपनी चितौनियों ही की ओर फेर दे। मेरी आँखों को व्यर्थ वस्तुओं की ओर से फेर दे’ (वव.36-37अ)।

अक्सर, पीछे हटने की शुरुवात हमारे हृदय या हमारी आँखो को ‘व्यर्थ वस्तुओं’ पर लगाने से होती है (व.37)। अपने हृदय और आँखो को परमेश्वर के वचन की ओर फेरो और आप दृढ़ खड़े रह सकते हैं।

परमेश्वर का वचन आनंद पाने की जगह है (व.35) और वह दृढ़ता से खड़े रहने में सक्षम करता है (वव.37, 40)। ऐसा इसलिए है क्योंकि परमेश्वर ‘के नियम अच्छे हैं’ (व.39)। भजनसंहिता के लेखक प्रार्थना करते हैं, ‘ हे यहोवा, मुझे अपनी विधियों का मार्ग दिखा दे; तब मैं उसे अन्त तक पकड़े रहूँगा’ (व.33)। यीशु ने कहा, ‘ परन्तु जो अन्त तक धीरज धरे रहेगा, उसी का उध्दार होगा’ (मत्ती 24:13)।

प्रार्थना

परमेश्वर, मेरी सहायता कीजिए कि आपके वचन में आनंद मनाऊँ। मेरे हृदय को ‘स्वार्थ’ से और मेरी आँखो को ‘व्यर्थ वस्तुओं’ से दूर करिए।

नए करार

2 थिस्सलुनीकियों 2:1-17

प्रभु के आने से पूर्व दुर्घटनाएँ घटेंगी

2हे भाईयों, अब हम अपने प्रभु यीशु मसीह के फिर से आने और उसके साथ परस्पर एकत्र होने के विषय में निवेदन करते हैं 2 कि तुम अचानक अपने विवेक को किसी भविष्यवाणी किसी उपदेश अथवा किसी ऐसे पत्र से मत खोना जिसे हमारे द्वारा लिखा गया समझा जाता हो और तथाकथित रूप से जिसमें बताया गया हो कि प्रभु का दिन आ चुका है, तुम अपने मन में डावाँडोल मत होना। 3 तुम अपने आपको किसी के भी द्वारा किसी भी प्रकार छला मत जाने दो। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि वह दिन उस समय तक नहीं आएगा जब तक कि परमेश्वर से मुँह मोड़ लेने का समय नहीं आ जाता और व्यवस्थाहीनता का व्यक्ति प्रकट नहीं हो जाता। उस व्यक्ति की नियति तो विनाश है। 4 वह अपने को हर वस्तु के ऊपर कहेगा और उनका विरोध करेगा। ऐसी वस्तुओं का जो परमेश्वर की हैं या जो पूजनीय हैं। यहाँ तक कि वह परमेश्वर के मन्दिर में जा कर सिंहासन पर बैठ यह दावा करेगा कि वही परमेश्वर है।

5 क्या तुम्हें याद नहीं है कि जब मैं तुम्हारे साथ ही था तो तुम्हें यह सब बताया गया था। 6 और तुम तो अब यह जानते ही हो कि उसे क्या रोके हुए है ताकि वह उचित अवसर आने पर ही प्रकट हो। 7 मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि व्यवस्थाहीनता की रहस्यमयी शक्ति अभी भी अपना काम कर रही है। अब कोई इसे रोक रहा है और वह तब तक इसे रोकता रहेगा, जब तक, उसे रोके रखने वाले को रास्ते से हटा नहीं दिया जाएगा। 8 तब ही वह व्यवस्थाहीन प्रकट होगा। जब प्रभु यीशु अपनी महिमा में फिर प्रकट होगा वह इसे मार डालेगा तथा अपने पुनः आगमन के अवसर पर अपनी उपस्थिति से उसे नष्ट कर देगा।

9 उस व्यवस्थाहीन का आना शैतान की शक्ति से होगा तथा वह बहुत बड़ी शक्ति, झूठे चिन्हों और आश्चर्यकर्मों 10 तथा हर प्रकार के पापपूर्ण छल-प्रपंच से भरा होगा। वह इनका उपयोग उन व्यक्तियों के विरुद्ध करेगा जो सर्वनाश के मार्ग में खोए हुए हैं। वे भटक गए हैं क्योंकि उन्होंने सत्य से प्रेम नहीं किया है; कहीं उनका उद्धार न हो जाए। 11 इसलिए परमेश्वर उनमें एक छली शक्ति को कार्यरत कर देगा जिससे वे झूठ में विश्वास करने लगे थे। इससे उनका विश्वास जो झूठा है, उस पर होगा। 12 इससे वे सभी जिन्होंने सत्य पर विश्वास नहीं किया और झूठ में आनन्द लेते रहे, दण्ड पायेंगे।

तुम्हें छुटकारे के लिए चुना गया है

13 प्रभु में प्रिय भाईयों, तुम्हारे लिए हमें सदा परमेश्वर का धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि परमेश्वर ने आत्मा के द्वारा तुम्हें पवित्र करके और सत्य में तुम्हारे विश्वास के कारण उद्धार पाने के लिए तुम्हें चुना है। जिन व्यक्तियों का उद्धार होना है, तुम उस पहली फसल के एक हिस्से हो। 14 और इसी उद्धार के लिए जिस सुसमाचार का हमने तुम्हें उपदेश दिया है उसके द्वारा परमेश्वर ने तुम्हें बुलाया ताकि तुम भी हमारे प्रभु यीशु मसीह की महिमा को धारण कर सको। 15 इसलिए भाईयों, अटल बने रहो तथा जो उपदेश तुम्हें मौखिक रूप से या हमारे पत्रों के द्वारा दिया गया है, उसे थामे रखो।

16 अब हमारा प्रभु स्वयं यीशु मसीह और हमारा परम पिता परमेश्वर जिसने हम पर अपना प्रेम दर्शाया है और हमें परम आनन्द प्रदान किया है तथा जिसने हमें अपने अनुग्रह में सुदृढ़ आशा प्रदान की है। 17 तुम्हारे हृदयों को आनन्द दे और हर अच्छी बात में जिसे तुम कहते हो या करते हो, तुम्हें सुदृढ़ बनाये।

समीक्षा

सुसमाचार की सच्चाई को दृढ़ता से पकड़े रहिये

पौलुस अपने पाठकों को चिताते हैं कि लगातार बने रहे और दृढ़ खड़े रहे, सुसमाचार के सत्य को दृढ़ता से पकड़कर।

वह थिस्सलुनिकियों के लोगों को चिताते हैं, ‘ किसी रीति से किसी के धोखे में न आना’ (व.3)। ‘ तुम्हारा मन अचानक अस्थिर न हो जाए और न तुम घबराओ’ (व.2)।

शैतान धोखेबाज है। पौलुस चिताते हैं कि ‘ उस अधर्मी का आना शैतान के कार्य के अनुसार सब प्रकार की झूठी सामर्थ और चिह्न, और अद्भुत काम के साथ’ (व.9)। ‘और नाश होने वालो के लिये अधर्म के सब प्रकार के धोखे के साथ होगा; क्योंकि उन्होंने सत्य से प्रेम नहीं किया जिससे उनका उध्दार होता’ (वव.10-11)।

हमें उनके द्वारा धोखा नहीं खाना है जो ‘कहते हैं कि प्रभु का दिन आ पहुँचा है’ (व.2)। जब यीशु वापस आयेंगे, तब सभी को दिखाई देंगे। सूर्यास्त होने से पहले बड़ा अंधकार छा जाएगा (वव.3-7), लेकिन बुराई की ताकतें प्रकट होगी। यें ताकते यीशु की तुलना में कुछ भी नहीं हैं, ‘ जिसे प्रभु यीशु अपने मुँह की फूँक से मार डालेंगे, और अपने आगमन के तेज से भस्म करेंगे’ (व.8)।

आरम्भिक कलीसिया प्रतिदिन यीशु के दूसरे आगमन की आशा में जीती थी। हमें भी ऐसा करना चाहिए। पौलुस को विश्वास है कि थिस्सलुनिकिया के लोग ऐसा करेंगे। जो उनके बारे में सच है वह आपके बारे में सच है -’ क्योंकि परमेश्वर ने आदि से तुम्हें चुन लिया कि आत्मा के द्वारा पवित्र बनकर, और सत्य की प्रतीति करके उध्दार पाओ, जिस के लिये उसने तुम्हें हमारे सुसमाचार के द्वारा बुलाया, कि तुम हमारे प्रभु यीशु मसीह की महिमा को प्राप्त करो’ (वव.13-14)।

आपको एक भूमिका निभानी है। आपको ‘दृढ़तापूर्वक खड़े रहना है और नये नियम की शिक्षा को थामे रहना है’ (व.15)। किंतु, अंत तक दृढ़ता से खड़े रहने में आप निर्भीक हो सकते हैं क्योंकि परमेश्वर का प्रेम, ‘आत्मा के द्वारा पवित्र बनकर ‘ और सुसमाचार की सामर्थ से, यीशु मसीह की महिमा को प्राप्त करो (वव.13-14)।

तो पौलुस लिखते हैं, ‘ हमारा प्रभु यीशु मसीह आप ही, और हमारा पिता परमेश्वर, जिसने हम से प्रेम रखा और अनुग्रह से अनन्त शान्ति और उत्तम आशा दी है, तुम्हारे मनों में शान्ति दें और तुम्हें हर एक अच्छे काम और वचन में दृढ़ करें’ (वव.16-17)।

उत्साह सूर्य प्रकाश की तरह है। यह हमारे हृदय को गरम करता है और हमारे जीवन में प्रकाश लाता है। परमेश्वर ने आपको ‘अनंत उत्साह’ दिया है (व.16) और आपके हृदय को भी उत्साहित करना चाहते हैं।

परमेश्वर आपको उत्साहित करते हैं ताकि आप दूसरों को उत्साहित करें और उनकी सहायता करें ‘हर भले काम और शब्द में’ (व.17)। हमें यीशु की तरह जीने के लिए उत्साहित किया गया है ‘जो भलाई करता हुआ फिरा’ (प्रेरितों के काम 10:38)।

प्रार्थना

पिता, आपका धन्यवाद कि प्रभु ने मुझसे प्रेम किया और एक दिन मैं प्रभु यीशु मसीह की महिमा को प्राप्त करुँगा। मेरी सहायता कीजिए कि दृढ़ता से खडे रहूँ, विरोध के बावजूद सुसमाचार के सत्य को पकड़े रखकर।

जूना करार

यिर्मयाह 29:24-31:14

शमायाह को परमेश्वर का सन्देश

24 शमायाह को भी एक सन्देश दो। शमायाह नेहलामी परिवार से है। 25 इस्राएल का परमेश्वर सर्वशक्तिमान यहोवा कहता है, “शमायाह, तुमने यरूशलेम के सभी लोगों को पत्र भेजे और तुमने यासेयाह के पुत्र याजक सपन्याह को पत्र भेजे। तुमने सभी याजकों को पत्र भेजे। तुमने उन पत्रों को अपने नाम से भेजा और यहोवा की सत्ता के नाम पर नहीं। 26 शमायाह, तुमने सपन्याह को अपने पत्र में जो लिखा था वह यह है: ‘सपन्याह यहोवा ने यहोयादा के स्थान पर तुम्हें याजक बनाया है। तुम यहोवा के मन्दिर के अधिकारी हो। तुम्हें उस किसी को कैद कर लेना चाहिये जो पागल की तरह काम करता है और नबी की तरह व्यवहार करता है। तुम्हें उस व्यक्ति के पैरों को लकड़ी के बड़े टुकड़े के बीच रखना चाहिये और उसके गले में लौह—कटक पहनाना चाहिए। 27 इस समय यिर्मयाह नबी की तरह काम कर रहा है। अत: तुमने उसे बन्दी क्यों नहीं बनाया 28 यिर्मयाह ने हम लोगों को यह सन्देश बाबुल में दिया था: बाबुल में रहने वाले लोगों, तुम वहाँ लम्बे समय तक रहोगे। अत: अपने मकान बनाओ और वहीं बस जाओ। बाग लगाओ और वह खाओ, जो उपजाओ।’”

29 याजक सपन्याह ने यिर्मयाह नबी को पत्र सुनाया। 30 तब यिर्मयाह के पास यहोवा का सन्देश आया। 31 “यिर्मयाह, बाबुल के सभी बन्दियों को यह सन्देश भेजो: ‘नेहलामी परिवार के शमायाह के बारे में जो यहोवा कहता है, वह यह है: शमायाह ने तुम्हारे सामने भविष्यवाणी की, किन्तु मैंने उसे नहीं भेजा। शमायाह ने तुम्हें झूठ में विश्वास कराया है। शमायाह ने यह किया है। 32 अत: यहोवा जो कहता है वह यह है: नेहलामी परिवार के शमायाह को मैं शीघ्र दण्ड दूँगा। मैं उसके परिवार को पूरी तरह नष्ट कर दूँगा और मैं अपने लोगों के लिये जो अच्छा करूँगा उसमें उसका कोई भाग नहीं होगा।’” यह सन्देश यहोवा का है। “‘मैं शमायाह को दण्ड दूँगा क्योंकि उसने लोगों को यहोवा के विरुद्ध जाने की शिक्षा दी है।’”

आशा के प्रतिज्ञाएं

30यह सन्देश यहोवा का है जो यिर्मयाह को मिले। 2 इस्राएल के लोगों के परमेश्वर यहोवा ने यह कहा, “यिर्मयाह, मैंने जो सन्देश दिये है, उन्हें एक पुस्तक में लिख डालो। इस पुस्तक को अपने लिये लिखो।” 3 यह सन्देश यहोवा का है। “यह करो, क्योंकि वे दिन आएंगे जब मैं अपने लोगों इस्राएल और यहूदा को देश निकाले से वापस लाऊँगा।” यह सन्देश यहोवा का है। “मैं उन लोगों को उस देश में वापस लाऊँगा जिसे मैंने उनके पूर्वजों को दिया था। तब मेरे लोग उस देश को फिर अपना बनायेंगे।”

4 यहोवा ने यह सन्देश इस्राएल और यहूदा के लोगों के बारे में दिया। 5 यहोवा ने जो कहा, वह यह है:

“हम भय से रोते लोगों का रोना सुनते हैं!
लोग भयभीत हैं! कहीं शान्ति नहीं!

6 “यह प्रश्न पूछो इस पर विचार करो:
क्या कोई पुरुष बच्चे को जन्म दे सकता है निश्चय ही नही!
तब मैं हर एक शक्तिशाली व्यक्ति को पेट पकड़े क्यों देखता हूँ
मानों वे प्रसव करने वाली स्त्री की पीड़ा सह रहे हो
क्यों हर एक व्यक्ति का मुख शव सा सफेद हो रहा है
क्यों? क्योंकि लोग अत्यन्त भयभीत हैं।

7 “यह याकूब के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण समय है।
यह बड़ी विपत्ति का समय है।
इस प्रकार का समय फिर कभी नहीं आएगा।
किन्तु याकूब बच जायेगा।”

8 यह सन्देश सर्वशक्तिमान यहोवा का है: “उस समय, मैं इस्राएल और यहूदा के लोगों की गर्दन से जुवे को तोड़ डालूँगा और तुम्हें जकड़ने वाली रस्सियों को मैं तोड़ दूँगा। विदेशों के लोग मेरे लोगों को फिर कभी दास होने के लिये विवश नहीं करेंगे। 9 इस्राएल और यहूदा के लोग अन्य देशों की भी सेवा नहीं करेंगे। नहीं, वे तो अपने परमेश्वर यहोवा की सेवा करेंगे और वे अपने राजा दाऊद की सेवा करेंगे। मैं उस राजा को उनके पास भेजूँगा।

10 “अत: मेरे सेवक याकूब डरो नहीं।”
यह सन्देश यहोवा का है।
“इस्राएल, डरो नहीं।
मैं उस अति दूर के स्थान से तुम्हें बचाऊँगा।
तुम उस बहुत दूर के देश में बन्दी हो,
किन्तु मैं तुम्हारे वंशजों को
उस देश से बचाऊँगा।
याकूब फिर शान्ति पाएगा।
याकूब को लोग तंग नहीं करेंगे।
मेरे लोगों को भयभीत करने वाला कोई शत्रु नहीं होगा।
11 इस्राएल और यहूदा के लोगों, मैं तुम्हारे साथ हूँ।”
यह सन्देश यहोवा का है, “और मैं तुम्हें बचाऊँगा।
मैंने तुम्हें उन राष्ट्रों में भेजा।
किन्तु मैं उन सभी राष्ट्रों को पूरी तरह नष्ट कर दूँगा।
यह सत्य है कि मैं उन राष्ट्रों को नष्ट करुँगा।
किन्तु मैं तुम्हें नष्ट नहीं करुँगा।
तुम्हें उन बुरे कामों का जरूर दण्ड मिलेगा जिन्हें तुमने किये।
किन्तु मैं तुम्हें अच्छी प्रकार से अनुशासित करूँगा।”

12 यहोवा कहता है, “इस्राएल और यहूदा के तुम लोगों को एक घाव
है जो अच्छा नहीं किया जा सकता।
तुम्हें एक चोट है जो अच्छी नहीं हो सकती।
13 तुम्हारे घावों को ठीक करने वाला कोई व्यक्ति नहीं है।
अत: तुम स्वस्थ नहीं हो सकते।
14 तुम अनेक राष्ट्रों के मित्र बने हो,
किन्तु वे राष्ट्र तुम्हारी परवाह नहीं करते।
तुम्हारे मित्र तुम्हें भूल गए हैं।
मैंने तुम्हें शत्रु जैसी चोट पहुँचाई।
मैंने तुम्हें कठोर दण्ड दिया।
मैंने यह तुम्हारे बड़े अपराध के लिये किया।
15 इस्राएल और यहूदा तुम अपने घाव के बारे में क्यों चिल्ला रहे हो तुम्हारा घाव कष्टकर है
और इसका कोई उपचार नहीं है।
मैंने अर्थात् यहोवा ने तुम्हारे बड़े अपराधों के कारण तुम्हें यह सब किया।
मैंने ये चीजें तुम्हारे अनेक पापों के कारण कीं।
16 उन राष्ट्रों ने तुम्हें नष्ट किया।
किन्तु अब वे राष्ट्र नष्ट किये जायेंगे।
इस्राएल और यहूदा तुम्हारे शत्रु बन्दी होंगे।
उन लोगों ने तुम्हारी चीज़ें चुराई।
किन्तु अन्य लोग उनकी चीज़ें चुराएंगे।
उन लोगों ने तुम्हारी चीज़ें युद्ध में लीं।
किन्तु अन्य लोग उनसे चीज़ें युद्ध में लेंगे।
17 मैं तुम्हारे स्वास्थ को लौटाऊँगा और मैं तुम्हारे घावों को भरूँगा।”
यह सन्देश यहोवा का है।
“क्यों क्योंकि अन्य लोगों ने कहा कि तुम जाति—बहिष्कृत हो।
उन लोगों ने कहा, ‘कोई भी सिय्योन की परवाह नहीं करता।’”

18 यहोवा कहता है:
“याकूब के लोग अब बन्दी हैं।
किन्तु वे वापस आएंगे।
और मैं याकूब के परिवारों पर दया करूँगा।
नगर अब बरबाद इमारतों से ढका एक पहाड़ी मात्र है।
किन्तु यह नगर फिर बनेगा
और राजा का महल भी वहाँ फिर बनेगा जहाँ इसे होना चाहिये।
19 उन स्थानों पर लोग स्तुतिगान करेंगे।
वहाँ हँसी ठट्ठा भी सुनाई पड़ेगा।
मैं उन्हें बहुत सी सन्तानें दूँगा।
इस्राएल और यहूदा छोटे नहीं रहेंगे।
मैं उन्हें सम्मान दूँगा।
कोई व्यक्ति उनका अनादर नहीं करेगा।
20 याकूब का परिवार प्राचीन काल के परिवारों सा होगा।
मैं इस्राएल और यहूदा के लोगों को शक्तिशाली बनाऊँगा
और मैं उन लोगों को दण्ड दूँगा जो उन पर चोट करेंगे।
21 उन्हीं में से एक उनका अगुवा होगा।
वह शासक मेरे लोगों में से होगा।
वह मेरे नजदीक तब आएंगे जब मैं उनसे ऐसा करने को कहूँगा।
अत: मैं उस अगुवा को अपने पास बुलाऊँगा
और वह मेरे निकट होगा।
22 तुम मेरे लोग होगे
और मैं तुम्हारा परमेश्वर होऊँगा।”

23 यहोवा बहुत क्रोधित था।
उसने लोगों को दण्ड दिया
और दण्ड प्रचंड आंधी की तरह आया।
दण्ड एक चक्रवात सा, दुष्ट लोगों के विरुद्ध आया।
24 यहोवा तब तक क्रोधित रहेगा
जब तक वे लोगों को दण्ड देना पूरा नहीं करता
वह तब तक क्रोधित रहेगा जब तक वह अपनी योजना के अनुसार दण्ड नहीं दे लेता।
जब वह दिन आएगा तो यहूदा के लोगों, तुम समझ जाओगे।

नया इस्राएल

31यहोवा ने यह सब कहा: “उस समय मैं इस्राएल के पूरे परिवार समूहों का परमेश्वर होऊँगा और वे मेरे लोग होंगे।”

2 यहोवा कहता है,
“कुछ लोग, जो शत्रु की तलवार के घाट नहीं उतारे गए,
वे लोग मरुभूमि में आराम पाएंगे। इस्राएल आराम की खोज में आएगा।”
3 बहुत दूर से यहोवा
अपने लोगों के सामने प्रकट होगा।

यहोवा कहते हैं लोगों, “मैं तुमसे प्रेम करता हूँ और मेरा प्रेम सदैव रहेगा।
मैं सदैव तुम्हारे प्रति सच्चा रहूँगा।
4 मेरी दुल्हन, इस्राएल, मैं तुम्हें फिर सवारुँगा।
तुम फिर सुन्दर देश बनोगी।
तुम अपना तम्बूरा फिर संभालोगी।
तुम विनोद करने वाले अन्य सभी लोगों के साथ नाचोगी।
5 इस्राएल के किसानों, तुम अंगूर के बाग फिर लगाओगे।
तुम शोमरोन नगर के चारों ओर पहाड़ी पर उन अंगूरों के बाग लगाओगे
और किसान लोग उन अंगूरों के बागों के फलों का आनन्द लेंगे।
6 वह समय आएगा, जब एप्रैम के पहाड़ी प्रदेश का चौकीदार यह सन्देश घोषित करेगा:
‘आओ, हम अपने परमेश्वर यहोवा की उपासना करने सिय्योन चलें!’
एप्रैम के पहाड़ी प्रदेश के चौकीदार भी उसी सन्देश की घोषणा करेंगे।”

7 यहोवा कहता है,
“प्रसन्न होओ और याकूब के लिये गाओ।
सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र इस्राएल के लिये उद्घोष करो।
अपनी स्तुतियाँ करो, यह उद्घोष करो,
‘यहोवा ने अपने लोगों की रक्षा की है।
उसने इस्राएल राष्ट्र के जीवित बचे लोगों की रक्षा की है!’
8 समझ लो कि मैं उत्तर देश से इस्राएल को लाऊँगा।
मैं पृथ्वी के अति दूर स्थानों से
इस्राएल के लोगों को इकट्ठा करुँगा।
उन व्यक्तियों में से कुछ अन्धे और लंगड़े हैं।
कुछ स्त्रियाँ गर्भवती हैं
और शिशु को जन्म देगी।
असंख्य लोग वापस आएंगे।
9 लौटते समय वे लोग रो रहे होंगे।
किन्तु मैं उनकी अगुवाई करुँगा
और उन्हें आराम दूँगा।
मैं उन लोगों को पानी के नालों के साथ लाऊँगा।
मैं उन्हें अच्छी सड़क से लाऊँगा जिससे वे ठोकर खाकर न गिरें।
मैं उन्हें इस प्रकार लाऊँगा क्योंकि मैं इस्राएल का पिता हूँ
और एप्रैम मेरा प्रथम पुत्र है।

10 “राष्ट्रों, यहोवा का यह सन्देश सुनो।
सागर के किनारे के दूर देशों को यह सन्देश कहो:
‘जिसने इस्राएल के लोगों को बिखेरा,
वही उन्हें एक साथ वापस लायेगा
और वह गडेरिये की तरह अपनी झुंड (लोग) की देखभाल करेगा।’
11 यहोवा याकूब को वापस लायेगा
यहोवा अपने लोगों की रक्षा उन लोगों से करेगा जो उनसे अधिक बलवान हैं।
12 इस्राएल के लोग सिय्योन की ऊँचाइयों पर आएंगे,
और वे आनन्द घोष करेंगे।
उनके मुख यहोवा द्वारा दी गई अच्छी चीज़ों के कारण प्रसन्नता से झूम उठेंगे।
यहोवा उन्हें अन्न, नयी दाखमधु, तेल, नयी भेड़ें और गायें देगा।
वे उस उद्यान की तरह होंगे जिसमें प्रचुर जल हो
और इस्राएल के लोग भविष्य में तंग नहीं किये जाएंगे।
13 तब इस्राएल की युवतियाँ प्रसन्न होंगी और नाचेंगी।
युवा, वृद्ध पुरुष भी उस नृत्य में भाग लेंगे।
मैं उनके दु:ख को सुख में बदल दूँगा।
मैं इस्राएल के लोगों को आराम दूँगा।
मैं उनकी खिन्नता को प्रसन्नता में बदल दूँगा।

14 याजकों के लिये आवश्यकता से अधिक बलि भेंट दी जायेगी
और मेरे लोग इससे भरे पूरे तथा सन्तुष्ट होंगे जो अच्छी चीज़ें मैं उन्हें दूँगा।”
यह सन्देश यहोवा का है।

समीक्षा

एक मजबूत समुदाय के रूप में एक साथ दृढ़ खड़े रहो

आप अकेले नहीं है। परमेश्वर ने कभी नहीं चाहा कि आप अकेले अपनी लड़ाई लड़े। उन्होंने आपको एक मजबूत, स्वस्थ, चमकदार, बढ़ते हुए अपने लोगों के समुदाय का एक भाग बनने के लिए बुलाया है। एक साथ हम दृढ खड़े रह सकते हैं, केवल पीछे न हटते हुए बल्कि आगे बढ़ते हुए।

यिर्मयाह ने लोगों को झूठे भविष्यवक्ताओं के द्वारा धोखा खाने के विरूद्ध चेतावनी दीः’यहोवा शमायाह के विषय यों कहता है : ‘शमायाह ने मेरे बिना भेजे तुम से जो भविष्यवाणी की और तुम को झूठ पर भरोसा दिलाया है’ (29:31-32)।

फिर भी, इस तथ्य के बावजूद की इस्राएल पीछे चला गया था -’ तेरे बड़े अधर्म और भारी पापों के कारण’ (30:14) – परमेश्वर वायदा करते हैं कि वह उन्हें सुधार देंगेः’मैं तेरा इलाज करके तेरे घावों को चंगा करूँगा, ...मैं याकूब के तम्बू को बँधुआई से लौटाता हूँ और उसके घरों पर दया करूँगा; और नगर अपने ही खण्डहर पर फिर बसेगा, और राजभवन पहले के अनुसार फिर बन जांएगे ‘ (वव.17-18)। वह कम से कम चार चीजों का वायदा करते हैं:

1. आनंदी आराधना

’तब उनमें से धन्य कहने, और आनन्द करने का शब्द सुनाई पड़ेगा’ (व.19अ)। वे आनंद के मारे चिल्लायेंगे, ‘वे जयजयकार करेंगे ...और उनका प्राण सींची हुई बारी के समान होगा, और वे फिर कभी उदास न होंगे’ (व.12):’ मैं उनके शोक को दूर करके उन्हें आनन्दित करूँगा, मैं उन्हें शान्ति दूँगा, और दुःख के बदले आनन्द दूँगा’ (31:13)।

2. संख्या में वृद्धि

वहाँ पर वृद्धि आएगीः’मैं उनकी गिनती बढ़ा दूँगा, और वे घटेंगे नहीं’ (30:19ब)। संख्या में वृद्धि परमेश्वर की ओर से एक आशीष है। इसके लिए प्रार्थना कीजिए, इसके लिए योजना बनाईये और इसकी तैयारी कीजिए।

3. मजबूत समुदाय

उनका ‘समुदाय स्थिर होगा’ (व.20), ‘एक समुदाय जिस पर मैं घमंड करुँगा’ (व.20, एम.एस.जी) – मजबूत और इसे हिलाया नहीं जा सकता। आप अकेले नहीं हैं। हमें एक दूसरे की जरुरत है ताकि एक दूसरे की सहायता करें और दृढ खडे रहने में एक दूसरे की सहायता करें।

4. अच्छी लीडरशिप

लीडर उनमें से एक होगाः’ उनका महापुरुष उन्हीं में से होगा’ (व.21, एम.एस.जी)। जिसके पास वही दर्शन होगा और जो परमेश्वर के साथ एक नजदीकी संबंध में चलता होः’ मैं उसे अपने निकट बुलाउँगा, और वह मेरे समीप आ भी जाएगा, क्योंकि कौन है जो अपने आप मेरे समीप आ सकता है?’ (व.21ब)। एक व्यक्ति के रूप में और चर्च के रूप में यह हम सभी के लिए एक चुनौती है। परमेश्वर के समीप जाने के लिए अपने आपको समर्पित कीजिए।

परमेश्वर आपसे ‘अनंत प्रेम’ के साथ प्रेम करते हैं (31:3)। परमेश्वर ने अपने लोगों से कहा, ‘ मैं तुझ से सदा प्रेम रखता आया हूँ; इस कारण मैं ने तुझ पर अपनी करुणा बनाए रखी है’ (व.3, एम.एस.जी)। वह वायदा करते हैं ‘ मैं तुझे फिर बसाउँगा’ (व.4)। ‘ उनकी ऐसी रक्षा करुंगा जैसी चरवाहा अपने झुण्ड की करता है।‘ क्योंकि यहोवा ने याकूब को छुड़ा लिया, और उस शत्रु के पंजे से जो उस से अधिक बलवन्त है, उसे छुटकारा दिया है’ (वव.10-11)।

प्रार्थना

परमेश्वर, हमारी सहायता कीजिए कि आनंद और धन्यवादिता के साथ दृढ़ खड़े रहे। होने दीजिए कि हमारी संख्या बढ़े। मैं आज अपने आपको समर्पित करता हूँ आपके समीप आने के लिए। होने दीजिए कि मैं ऐसा व्यक्ति बनूं जो अंत तक दृढ़ खड़ा रहता है और उद्धार पाता है।

पिप्पा भी कहते है

भजनसंहिता 119:35

‘ अपनी आज्ञाओं के पथ में मुझ को चलाए, क्योंकि मैं उसी से प्रसन्न हूँ।’

आनंद एक अद्भुत शब्द है। अंतिम स्थान जहाँ पर आप इसे पाने की आशा करेंगे, वह है आज्ञाओं को मानना।

reader

App

Download The Bible with Nicky and Pippa Gumbel app for iOS or Android devices and read along each day.

संदर्भ

जहाँ पर कुछ बताया न गया हो, उन वचनों को पवित्र बाइबल, न्यू इंटरनैशनल संस्करण एन्ग्लिसाइड से लिया गया है, कॉपीराइट © 1979, 1984, 2011 बिबलिका, पहले इंटरनैशनल बाइबल सोसाइटी, हूडर और स्टोगन पब्लिशर की अनुमति से प्रयोग किया गया, एक हॅचेट यूके कंपनी सभी अधिकार सुरक्षित। ‘एनआईवी’, बिबलिका यू के का पंजीकृत ट्रेडमार्क संख्या 1448790 है।

जिन वचनों को (एएमपी, AMP) से चिन्हित किया गया है उन्हें एम्प्लीफाइड® बाइबल से लिया गया है. कॉपीराइट © 1954, 1958, 1962, 1964, 1965, 1987 लॉकमैन फाउंडेशन द्वारा प्राप्त अनुमति से उपयोग किया गया है। (www.Lockman.org)

जिन वचनों को (एमएसजी MSG) से चिन्हित किया गया है उन्हें मैसेज से लिया गया है। कॉपीराइट © 1993, 1994, 1995, 1996, 2000, 2001, 2002. जिनका प्रयोग एनएवीप्रेस पब्लिशिंग ग्रुप की अनुमति से किया गया है।

This website stores data such as cookies to enable necessary site functionality and analytics. Find out more