परमेश्वर तुम्हें अच्छी चीज़ें देगा।
परिचय
हम सब खुशी की तलाश में हैं। हम सब प्यार खोज रहे हैं। हम सब शांति के लिए तरस रहे हैं। लेकिन अक्सर हम गलत जगहों पर ढूंढ़ते हैं।
सेंट ऑगस्टीन ने प्रार्थना की, "हे प्रभु... आपने हमें अपने लिए बनाया है और हमारा हृदय तब तक बेचैन रहता है जब तक वह आप में विश्राम नहीं पाता।" परमेश्वर सारी अच्छी चीज़ों का स्रोत है।
भजन संहिता 4:1-8
तारवाद्यों वाले संगीत निर्देशक के लिये दाऊद का एक गीत।
4मेरे उत्तम परमेश्वर,
जब मैं तुझे पुकारुँ, मुझे उत्तर दे।
मेरी विनती को सुन और मुझ पर कृपा कर।
जब कभी विपत्तियाँ मुझको घेरें तू मुझ को छुड़ा ले।
2 अरे लोगों, कब तक तुम मेरे बारे में अपशब्द कहोगे?
तुम लोग मेरे बारे में कहने के लिये नये झूठ ढूँढते रहते हो।
उन झूठों को कहने से तुम लोग प्रीति रखते हो।
3 तुम जानते हो कि अपने नेक जनों की यहोवा सुनता है!
जब भी मैं यहोवा को पुकारता हूँ, वह मेरी पुकार को सुनता है।
4 यदि कोई वस्तु तुझे झमेले में डाले, तू क्रोध कर सकता है, किन्तु पाप कभी मत करना।
जब तू अपने बिस्तर में जाये तो सोने से पहले उन बातों पर विचार कर और चुप रह।
5 समुचित बलियाँ परमेश्वर को अर्पित कर
और तू यहोवा पर भरोसा बनाये रख।
6 बहुत से लोग कहते हैं, “परमेश्वर की नेकी हमें कौन दिखायेगा?
हे यहोवा, अपने प्रकाशमान मुख का प्रकाश मुझ पर चमका।”
7 हे यहोवा, तुने मुझे बहुत प्रसन्न बना दिया। कटनी के समय भरपूर फसल और दाखमधु पाकर जब हम आन्नद और उल्लास मनाते हैं उससे भी कहीं अधिक प्रसन्न मैं अब हूँ।
8 मैं बिस्तर में जाता हूँ और शांति से सोता हूँ।
क्योंकि यहोवा, तू ही मुझको सुरक्षित सोने को लिटाता है।
समीक्षा
आनंद और शांति का स्रोत
हम अक्सर आनंद और शांति को गलत जगहों पर ढूंढ़ते हैं: "तुम कब तक भ्रम से प्रेम करोगे और झूठे भगवन की खोज करोगे?" (पद 2)। हम सोचते हैं कि पैसा, संपत्ति या सफलता ही इसका उत्तर है। लेकिन ये तो भ्रम और झूठे भगवन हैं। सच्चा आनंद और शांति, जैसा कि दाऊद हमें बताते हैं, परमेश्वर के साथ संबंध में पाए जाते हैं (पद 3)।
हमें एक ऐसी ज़िंदगी का वादा नहीं किया गया है जिसमें कोई समस्या न हो — यह भजन एक पुकार से शुरू होता है: "मेरे संकट से मुझे राहत दो; मुझ पर दया कर और मेरी प्रार्थना सुन" (पद 1b)। दाऊद को भरोसा है कि परमेश्वर उसकी सुनेगा: "मैं जैसे ही उसे पुकारता हूं, वह तुरंत सुनता है" (पद 3b, MSG)।
केवल परमेश्वर ही आनंद और शांति का सच्चा स्रोत है: "हे प्रभु, अपने मुख का प्रकाश हम पर चमका। तूने मेरे हृदय को उनसे भी अधिक आनंद से भर दिया है, जब उनकी अनाज और नई दाखमधु बढ़ती है। मैं चैन से लेट जाऊँगा और शांति से सो जाऊँगा, क्योंकि केवल तू ही, हे प्रभु, मुझे सुरक्षित रखता है" (पद 6b–8)।
परमेश्वर की उपस्थिति में जो आनंद है, वह भौतिक समृद्धि और विलासिता से कहीं अधिक है। समृद्धि, चाहे वह कितनी भी सुरक्षा देती दिखाई दे, जरूरी नहीं कि वह शांत नींद लाए। केवल परमेश्वर की इच्छा में ही हम वास्तव में "सुरक्षित निवास" कर सकते हैं (पद 8)।
प्रार्थना
हे प्रभु, अपने मुख का प्रकाश मुझ पर चमका। अपने उपस्थिति के आनंद से मेरे हृदय को भर दे और मुझे शांति की नींद प्रदान कर।
मत्ती 4:23-5:20
यीशु का लोगों को उपदेश और उन्हें चंगा करना
23 यीशु समूचे गलील क्षेत्र में यहूदीआराधनालयों में स्वर्ग के राज्य के सुसमाचार का उपदेश देता और हर प्रकार के रोगों और संतापों को दूर करता घूमने लगा। 24 समस्त सीरिया देश में उसका समाचार फैल गया। इसलिये लोग ऐसे सभी व्यक्तियों को जो संतापी थे, या तरह तरह की बीमारियों और वेदनाओं से पीड़ित थे, जिन पर दुष्टात्माएँ सवार थीं, जिन्हें मिर्गी आती थी और जो लकवे के मारे थे, उसके पास लाने लगे। यीशु ने उन्हें चंगा किया। 25 इसलिये गलील, दस नगर, यरूशलेम, यहूदिया और यर्दन नदी पार के लोगों की बड़ी बड़ी भीड़ उसका अनुसरण करने लगी।
यीशु का उपदेश
5यीशु ने जब यह बड़ी भीड़ देखी, तो वह एक पहाड़ पर चला गया। वहाँ वह बैठ गया और उसके अनुयायी उसके पास आ गये। 2 तब यीशु ने उन्हें उपदेश देते हुए कहा:
3 “धन्य हैं वे जो हृदय से दीन हैं,
स्वर्ग का राज्य उनके लिए है।
4 धन्य हैं वे जो शोक करते हैं,
क्योंकि परमेश्वर उन्हें सांतवन देता है
5 धन्य हैं वे जो नम्र हैं
क्योंकि यह पृथ्वी उन्हीं की है।
6 धन्य हैं वे जो नीति के प्रति भूखे और प्यासे रहते हैं!
क्योंकि परमेश्वर उन्हें संतोष देगा, तृप्ति देगा।
7 धन्य हैं वे जो दयालु हैं
क्योंकि उन पर दया गगन से बरसेगी।
8 धन्य हैं वे जो हृदय के शुद्ध हैं
क्योंकि वे परमेश्वर के दर्शन करेंगे।
9 धन्य हैं वे जो शान्ति के काम करते हैं।
क्योंकि वे परमेश्वर के पुत्र कहलायेंगे।
10 धन्य हैं वे जो नीति के हित में यातनाएँ भोगते हैं।
स्वर्ग का राज्य उनके लिये ही है।
11 “और तुम भी धन्य हो क्योंकि जब लोग तुम्हारा अपमान करें, तुम्हें यातनाएँ दें, और मेरे लिये तुम्हारे विरोध में तरह तरह की झूठी बातें कहें, बस इसलिये कि तुम मेरे अनुयायी हो, 12 तब तुम प्रसन्न रहना, आनन्द से रहना, क्योंकि स्वर्ग में तुम्हें इसका प्रतिफल मिलेगा। यह वैसा ही है जैसे तुमसे पहले के भविष्यवक्ताओं को लोगों ने सताया था।
तुम नमक के समान हो: तुम प्रकाश के समान हो
13 “तुम समूची मानवता के लिये नमक हो। किन्तु यदि नमक ही बेस्वाद हो जाये तो उसे फिर नमकीन नहीं बनाया जा सकता है। वह फिर किसी काम का नहीं रहेगा। केवल इसके, कि उसे बाहर लोगों की ठोकरों में फेंक दिया जाये।
14 “तुम जगत के लिये प्रकाश हो। एक ऐसा नगर जो पहाड़ की चोटी पर बसा है, छिपाये नहीं छिपाया जा सकता। 15 लोग दीया जलाकर किसी बाल्टी के नीचे उसे नहीं रखते बल्कि उसे दीवट पर रखा जाता है और वह घर के सब लोगों को प्रकाश देता है। 16 लोगों के सामने तुम्हारा प्रकाश ऐसे चमके कि वे तुम्हारे अच्छे कामों को देखें और स्वर्ग में स्थित तुम्हारे परम पिता की महिमा का बखान करें।
यीशु और यहूदी धर्म-नियम
17 “यह मत सोचो कि मैं मूसा के धर्म-नियम या भविष्यवक्ताओं के लिखे को नष्ट करने आया हूँ। मैं उन्हें नष्ट करने नहीं बल्कि उन्हें पूर्ण करने आया हूँ। 18 मैं तुम से सत्य कहता हूँ कि जब तक धरती और आकाश समाप्त नहीं हो जाते, मूसा की व्यवस्था का एक एक शब्द और एक एक अक्षर बना रहेगा, वह तब तक बना रहेगा जब तक वह पूरा नहीं हो लेता।
19 “इसलिये जो इन आदेशों में से किसी छोटे से छोटे को भी तोड़ता है और लोगों को भी वैसा ही करना सिखाता है, वह स्वर्ग के राज्य में कोई महत्व नहीं पायेगा। किन्तु जो उन पर चलता है और दूसरों को उन पर चलने का उपदेश देता है, वह स्वर्ग के राज्य में महान समझा जायेगा। 20 मैं तुमसे सत्य कहता हूँ कि जब तक तुम व्यवस्था के उपदेशकों और फरीसियों से धर्म के आचरण में आगे न निकल जाओ, तुम स्वर्ग के राज्य में प्रवेश नहीं पाओगे।
समीक्षा
परमेश्वर की कृपा और सच्चे आनंद का स्रोत
यीशु के अनुसार, सच्चा आनंद उन बातों से नहीं आता जिनकी समाज सिफारिश करता है। यह प्रसिद्धि, सुंदरता, धन या संपत्ति से नहीं आता। यह इस बात पर आधारित नहीं है कि आप कैसा महसूस करते हैं, आपके पास क्या है या आप क्या करते हैं।
यूनानी शब्द 'makarios' (जो 5:3–11 में आया है) का अर्थ है ‘धन्य’, ‘भाग्यशाली’, ‘प्रसन्न’ — यानी वह व्यक्ति जिसे परमेश्वर की कृपा मिली हो। Amplified Bible कहती है: ‘प्रसन्न, ईर्ष्या करने योग्य, आत्मिक रूप से समृद्ध... चाहे उनकी बाहरी परिस्थितियाँ जैसी भी हों।’
बाइबल में बताए गए ‘धन्य वचन’ (Beatitudes) में यीशु आठ ऐसे आश्चर्यजनक हालातों की ओर इशारा करते हैं जहाँ परमेश्वर की कृपा और आशीष मिलती है।
- परमेश्वर के लिए आत्मिक रूप से निर्भर बनें
‘धन्य हैं वे जो आत्मा में दरिद्र हैं’ (पद 3a)। ‘दरिद्र’ का अर्थ है पूरी तरह दूसरों पर निर्भर। यहाँ यह बताने के लिए है कि जब हम खुद को टूटा और असहाय पाते हैं, तब हमें महसूस होता है कि हमें यीशु पर निर्भर होना है: ‘तुम धन्य हो जब तुम अपने जीवन के छोर पर हो’ (पद 3a, MSG)। क्योंकि यीशु के कारण, ‘स्वर्ग का राज्य तुम्हारा है’ (पद 3b)।
- अपने हालात पर रोना सीखें
‘धन्य हैं वे जो शोक करते हैं’ (पद 4a)। अपने पाप और दुनिया की बर्बादी पर दुख मनाना सीखें। जो रोते हैं, उनके साथ रोएं। अपनों को खोने का दुख मनाना गलत नहीं है। यीशु का वादा है: ‘वे शांति पाएंगे’ (पद 4b)। परमेश्वर की शांति साधारण सांत्वना से कहीं आगे होती है।
- जैसे हैं वैसे ही संतुष्ट रहें
‘धन्य हैं वे जो नम्र हैं’ (पद 5a)। यूनानी शब्द ‘meek’ का मतलब है विनम्र, शांत स्वभाव वाला, अहंकार रहित। यह ताकत को नियंत्रण में रखने जैसा है — जैसे एक घोड़ा पालतू हो जाता है। यीशु के माध्यम से नम्र लोग धन्य हैं, ‘वे पृथ्वी के अधिकारी होंगे’ (पद 5b)।
‘जब तुम खुद से संतुष्ट हो — न ज़्यादा, न कम — तुम धन्य हो।’
- परमेश्वर के लिए भूखे-प्यासे रहें
‘धन्य हैं वे जो धार्मिकता के भूखे और प्यासे हैं’ (पद 6a)। MSG कहता है: ‘जब तुम्हें परमेश्वर के लिए अच्छी भूख लगती है, तुम धन्य हो।’ जब परमेश्वर आपकी प्राथमिकता बनते हैं, तब ही सच्चा संतोष मिलता है। यीशु कहते हैं: ‘वे तृप्त किए जाएंगे’ (पद 6b)।
- क्षमाशील और दयालु बनें
‘धन्य हैं वे जो दया करते हैं’ (पद 7a)। लोगों को वही न दें जो वे ‘डिज़र्व’ करते हैं, बल्कि वो दें जो वे डिज़र्व नहीं करते। C.S. Lewis ने कहा: ‘मसीही बनना मतलब है माफ करना उस बात को जो माफ़ करने लायक नहीं है — क्योंकि परमेश्वर ने तुम्हें भी वही दिया।’ ‘वे दया पाएंगे’ (पद 7b)।
- पूरी तरह से सच्चे बनें
‘धन्य हैं वे जो शुद्ध हृदय वाले हैं’ (पद 8a)। MSG कहता है: ‘तुम धन्य हो जब तुम्हारा अंदरूनी जीवन – मन और हृदय – ठीक हो जाता है।’ यह आंतरिक ईमानदारी, पारदर्शिता और वास्तविकता की बात है। तभी ‘वे परमेश्वर को देखेंगे’ (पद 8b)। यह शुद्धता विचारों से शुरू होती है — जो अंत में शब्द, कर्म और चरित्र में बदलते हैं।
- शांति स्थापित करने वाले बनें
‘धन्य हैं वे जो मेल कराने वाले हैं’ (पद 9a)। झगड़े न बढ़ाएं, शांति बनाएँ। यीशु ने क्रूस पर हमारे लिए शांति बनाई (कुलुस्सियों 1:20)। वे परमेश्वर की संतान कहलाएँगे’ (पद 9b)। ‘तुम धन्य हो जब तुम लोगों को सहयोग करना सिखाते हो।’
- बदले में कुछ पाने की उम्मीद न करें — सताव भी सहें
‘धन्य हैं वे जो धार्मिकता के कारण सताए जाते हैं’ (पद 10a)। इस दुनिया से बदले में कुछ न उम्मीद करो सिवाय आलोचना के। लेकिन परमेश्वर सताए गए लोगों के साथ है: ‘स्वर्ग का राज्य उन्हीं का है’ (पद 10b)। MSG कहता है: ‘तुम धन्य हो जब परमेश्वर के प्रति तुम्हारी निष्ठा सताव लाती है।’
यीशु ने पुराने नियम की तीसरी तरह से पूर्ति की। पहले उन्होंने इतिहास (मत्ती 1:1–17) और भविष्यवाणियों (1:18–4:16) को पूरा किया। अब पहाड़ी उपदेश में, यीशु पुराने नियम की व्यवस्था को पूरा करते हैं: ‘सो यह न समझो कि मैं व्यवस्था या भविष्यवक्ताओं को समाप्त करने आया हूं; समाप्त करने नहीं, परन्तु पूर्ण करने आया हूं’ (मत्ती 5:17, MSG)।
अमेरिकी गायक और पादरी, जॉन विम्बर ने कहा, ‘यीशु कभी संतुष्ट नहीं होते। जो कुछ हम करते हैं वह उन्हें प्रसन्न करता है, परंतु संतुष्ट नहीं करता। वह हमसे और अधिक चाहता है।’
यीशु ने हमें नीचे गिराने के लिए नहीं, बल्कि ऊपर उठाने के लिए मापदंड ऊँचा रखा: ‘मैंने तुम्हें पहाड़ी पर रखा है, एक दीपस्तंभ पर – चमको!’ (मत्ती 5:16, MSG)।
प्रार्थना
हे प्रभु, इस वर्ष मुझे पहाड़ी उपदेश की शिक्षाओं के अनुसार जीवन जीने में सहायता कर, और मेरी पहचान उन धन्य वचनों से हो, ताकि मैं अपने चारों ओर की दुनिया के लिए एक प्रकाश बन सकूं।
उत्पत्ति 9:18-11:9
समस्यायें फिर शुरु होती हैं
18 नूह के पुत्र उसके साथ जहाज से बाहर आए। उनके नाम शेम, हाम और येपेत थे। (हाम तो कनान का पिता था।) 19 तीनों नूह के पुत्र थे और संसार के सभी लोग इन तीनों से ही पैदा हुए।
20 नूह किसान बना। उसने अंगूरों का बाग लगाया। 21 नूह ने दाखमधु बनाया और उसे पिया। वह मतवाला हो गया और अपने तम्बू में लेट गया। नूह कोई कपड़ा नहीं पहना था। 22 कनान के पिता हाम ने अपने पिता को नंगा देखा। तम्बू के बाहर अपने भाईयों से हाम ने यह बताया। 23 तब शेम और येपेत ने एक कपड़ा लिया। वे कपड़े को पीठ पर डाल कर तम्बू में ले गए। वे उल्टे मुँह तम्बू में गए। इस तरह उन्होंने अपने पिता को नंगा नहीं देखा।
24 बाद में नूह सोकर उठा। (वह दाखमधु के कारण सो रहा था।) तब उसे पता चला कि उसके सब से छोटे पुत्र हाम ने उसके बारे में क्या किया है। 25 इसलिए नूह ने शाप दिया,
“यह शाप कनान के लिए हो
कि वह अपने भाईयों का दास हो।”
26 नूह ने यह भी कहा,
“शेम का परमेश्वर यहोवा धन्य हो!
कनान शेम का दास हो।
27 परमेश्वर येपेत को अधिक भूमि दे।
परमेश्वर शेम के तम्बूओं में रहे
और कनान उनका दास बने।”
28 बाढ़ के बाद नूह साढ़े तीन सौ वर्ष जीवित रहा। 29 नूह पूरे साढ़े नौ सौ वर्ष जीवित रहा, तब वह मरा।
राष्ट्र बढ़े और फैले
10नूह के पुत्र शेम, हाम, और येपेत थे। बाढ़ के बाद ये तीनों बहुत से पुत्रों के पिता हुए। यहाँ शेम, हाम और येपेत से पैदा होने वाले पुत्रों की सूची दी जा रही है:
येपेत के वंशज
2 येपेत के पुत्र थे: गोमेर, मागोग, मादै, यावान, तूबल, मेशेक और तीरास।
3 गोमेर के पुत्र थे: अशकनज, रीपत और तोगर्मा
4 यावान के पुत्र थे: एलीशा, तर्शीश, कित्ती और दोदानी
5 भूमध्य सागर के चारों ओर तटों पर जो लोग रहने लगे वे येपेत के वंशज के ही थे। हर एक पुत्र का अपना अलग प्रदेश था। सभी परिवार बढ़े और अलग राष्ट्र बन गए। हर एक राष्ट्र की अपनी भाषा थी।
हाम के वंशज
6 हाम के पुत्र थे: कूश, मिस्र, फूत और कनान।
7 कूश के पुत्र थे: सबा, हबीला, सबता, रामा, सबूतका।
रामा के पुत्र थे: शबा और ददान।
8 कूश का एक पुत्र निम्रोद नाम का भी था। निम्रोद पृथ्वी पर बहुत शक्तिशाली व्यक्ति हुआ। 9 यहोवा के सामने निम्रोद एक बड़ा शिकारी था। इसलिए लोग दूसरे व्यक्तियों की तुलना निम्रोद से करते हैं और कहते है, “यह व्यक्ति यहोवा के सामने बड़ा शिकारी निम्रोद के समान है।”
10 निम्रोद का राज्य शिनार देश में बाबुल, एरेख और अव्कद प्रदेश में प्रारम्भ हुआ। 11 निम्रोद अश्शूर में भी गया। वहाँ उसने नीनवे, रहोबोतीर, कालह और 12 रेसेन नाम के नगरों को बसाया। (रेसेन, नीनवे और बड़े शहर कालह के बीच का शहर है।)
13 मिस्रम (मिस्र) लूद, अनाम, लहाब, नप्तूह, 14 पत्रूस, कसलूह और कप्तोर देशों के निवासियों का पिता था। (पलिश्ती लोग कसलूह लोगों से आए थे।)
15 कनान सीदोन का पिता था। सिदोन कनान का पहला पुत्र था। कनान, हित का भी पिता था। 16 और कनान, यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी, 17 हिव्वी, अकरी, सीनी, 18 अर्बदी, समारी, हमाती लोगों का पिता था।
कनान के परिवार संसार के विभिन्न भागों मे फैले। 19 कनान लोगों का देश सीदोन से उत्तर में और दक्षिण में गरार तक, पश्चिम में अज्जा से पूर्व में सदोम और अमोरा तक, अदमा और सबोयीम से लाशा तक था।
20 ये सभी लोग हाम के वंशज थे। उन सभी परिवारों की अपनी भाषाएँ और अपने प्रदेश थे। वे अलग—अलग राष्ट्र बन गए।
शेम के वंशज
21 शेम येपेत का बड़ा भाई था। शेम का एक वंशज एबेर हिब्रू लोगों का पिता था।
22 शेम के पुत्र एलाम, अश्शूर, अर्पक्षद, लूद और अराम थे।
23 अराम के पुत्र ऊस, हूल, गेतेर और मश थे।
24 अर्पक्षद शेलह का पिता था।
शेलह एबेर का पिता था।
25 एवेर के दो पुत्र थे। एक पुत्र का नाम पेलेग था। उसे यह नाम इसलिए दिया गया क्योंकि जीवन काल में धरती का विभाजन हुआ। दूसरे भाई का नाम योक्तान था।
26 योक्तान अल्मोदाद, शेलेप, हसर्मावेत, येरह, 27 यदोरवाम, ऊजाल, दिक्ला, 28 ओबाल, अबीमाएल, शबा, 29 ओपीर हवीला और योबाब का पिता था। ये सभी लोग योक्तान की संतान हुए। 30 ये लोग मेशा और पूर्वी पहाड़ी प्रदेश के बीच की भूमि में रहते थे। मेशा सपारा प्रदेश की ओर था।
31 वे लोग शेम के परिवार से थे। वे परिवार, भाषा, प्रदेश और राष्ट्र की इकाईयों में व्यवस्थित थे।
32 नूह के पुत्रों से चलने वाले परिवारों की यह सूची है। वे अपने—अपने राष्ट्रो में बँटकर रहते थे। बाढ़ के बाद सारी पृथ्वी पर फैलने वाले लोग इन्हीं परिवारों से निकले।
संसार बँटा
11बाढ़ के बाद सारा संसार एक ही भाषा बोलता था। सभी लोग एक ही शब्द समूह का प्रयोग करते थे। 2 लोग पूर्व से बढ़े। उन्हें शिनार देश में एक मैदान मिला। लोग वहीं रहने के लिए ठहर गए। 3 लोगों ने कहा, “हम लोगों को ईंटें बनाना और उन्हें आग में तपाना चाहिए, ताकि वे कठोर हो जाएं।” इसलिए लोगों ने अपने घर बनाने के लिए पत्थरों के स्थान पर ईंटों का प्रयोग किया और लोगों ने गारे के स्थान पर राल का प्रयोग किया।
4 लोगों ने कहा, “हम अपने लिए एक नगर बनाएं और हम एक बहुत ऊँची इमारत बनाएँगे जो आकाश को छुएगी। हम लोग प्रसिद्ध हो जाएँगे। आगर हम लोग ऐसा करेंगे तो पूरी धरती पर बिखरेंगे नहीं, हम लोग एक जगह पर एक साथ रहेंगे।”
5 यहोवा, नगर और बहुत ऊँची इमारत को देखने के लिए नीचे आया। यहोवा ने लोगों को यह सब बनाते देखा। 6 यहोवा ने कहा, “ये सभी लोग एक ही भाषा बोलते हैं और मैं देखता हूँ कि वे इस काम को करने के लिए एकजुट हैं। यह तो, ये जो कुछ कर सकते हैं उसका केवल आरम्भ है। शीघ्र ही वे वह सब कुछ करने के योग्य हो जाएँगे जो ये करना चाहेंगे। 7 इसलिए आओ हम नीचे चले और इनकी भाषा को गड़बड़ कर दें। तब ये एक दूसरे की बात नहीं समझेंगे।”
8 यहोवा ने लोगों को पूरी पृथ्वी पर फैला दिया। इससे लोगों ने नगर को बनाना पूरा नहीं किया। 9 यही वह जगह थी जहाँ यहोवा ने पूरे संसार की भाषा को गड़बड़ कर दिया था। इसलिए इस जगह का नाम बाबुल पड़ा। इस प्रकार यहोवा ने उस जगह से लोगों को पृथ्वी के सभी देशों में फैलाया।
समीक्षा
प्रेम और एकता का स्रोत
आज का वचन एक अजीब घटना से शुरू होता है — नूह का नशे में होना। यह कि वह एक धर्मी व्यक्ति था, इसका मतलब यह नहीं था कि वह परिपूर्ण था। शेम और यापेत की सराहना इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने ‘अपने पिता की नग्नता को ढांप दिया’ (9:23)।
प्रेम ढांपता है और सुरक्षा देता है। यह दूसरों की कमजोरियों और गलतियों को उजागर नहीं करता। यह दूसरों की दुर्भाग्यपूर्ण स्थितियों में आनंद नहीं लेता।
प्रेम और एकता एक साथ चलते हैं। बाबेल की मीनार असहमति और विभाजन का प्रतीक है (उत्पत्ति 11:1–9)। लोगों ने कहा, "आओ, हम अपने लिए एक नगर बनाएँ और उसमें एक मीनार जो स्वर्ग तक पहुंचे, ताकि हम अपना नाम बना लें" (पद 4)। यह घमंड और शक्ति की खोज अंततः असहमति की ओर ले गई, जिसे दुनिया की विभिन्न भाषाओं की गड़बड़ी के रूप में दिखाया गया। "तब यहोवा ने सारी पृथ्वी की भाषा को गड़बड़ कर दी और वहीं से उन्हें सारी पृथ्वी पर फैला दिया" (पद 9)।
पिन्तेकुस्त का दिन बाबेल की उलटी घटना थी। पवित्र आत्मा ने यह संभव किया कि लोग कह सकें: “हममें से हर एक उन्हें अपनी मातृभाषा में बोलते हुए सुनता है” (प्रेरितों 2:8)। भाषाओं का वरदान इस बात का प्रतीक है कि पवित्र आत्मा बाबेल की असहमति को पलटता है और सभी जातियों व भाषाओं को एकता में जोड़ता है।
यह आज भी आम अनुभव है — जब हम देखते हैं कि पवित्र आत्मा चर्चों, भाषाओं और राष्ट्रों के बीच प्रेम और एकता ला रहा है।
प्रार्थना
हे प्रभु, हम कभी भी अपने लिए, अपनी कलीसिया, संप्रदाय या आंदोलन के लिए नाम बनाने की कोशिश न करें। इसके बजाय, हम केवल तेरे नाम की महिमा करने की चाह रखें। जैसे पिन्तेकुस्त के दिन हुआ था, वैसे ही अपनी आत्मा को आज भी अपनी कलीसिया पर उंडेल दे, हे प्रभु। बाबेल की स्थिति उलट जाए। विभाजन का अंत हो। तेरी आत्मा और तेरे राज्य के मूल्य — प्रेम, आनंद, शांति, सच्चा आनंद और एकता — हम सबके जीवन में प्रकट हों।
पिप्पा भी कहते है
मत्ती 4:24 में लिखा है, “लोग उसके पास सब प्रकार की बीमारियों और पीड़ाओं से ग्रस्त लोगों को लाए… और उसने उन्हें चंगा किया।”
आज मैं उन सभी के लिए प्रार्थना करने जा रहा हूँ जिन्हें मैं जानता हूँ — जो बीमार हैं या किसी भी प्रकार की पीड़ा में हैं — और मैं उन्हें यीशु के पास ले आऊँगा। यह सूची काफ़ी लंबी है, लेकिन मैं जानता हूँ कि यीशु हर एक को देखता है, जानता है और छू सकता है।

App
Download The Bible with Nicky and Pippa Gumbel app for iOS or Android devices and read along each day.

Sign up now to receive The Bible with Nicky and Pippa Gumbel in your inbox each morning. You’ll get one email each day.
Podcast
Subscribe and listen to The Bible with Nicky and Pippa Gumbel delivered to your favourite podcast app everyday.

Website
Start reading today’s devotion right here on the BiOY website.
संदर्भ
अधिक गहराई से ‘पहाड़ी उपदेश’ (मत्ती 5–7) की व्याख्या और जीवन में उपयोग के लिए आप निकी गम्बेल की पुस्तक The Jesus Lifestyle पढ़ सकते हैं।
C. S. Lewis, The Weight of Glory (New York: HarperCollins, 2001; मूल रूप से प्रकाशित 1949), पृष्ठ 181–183।
सेंट ऑगस्टीन, Confessions: Book 1 (Penguin, 1961), पृष्ठ 21।
निक्की और पिप्पा गम्बल के साथ बाइबल (जिसे पहले Bible in One Year के नाम से जाना जाता था) © Alpha International 2009। सर्वाधिकार सुरक्षित।
दैनिक बाइबल पाठों का संकलन © Hodder & Stoughton Limited 1988। इसे Bible in One Year के रूप में Hodder & Stoughton Limited द्वारा प्रकाशित किया गया है।
जब तक अन्यथा उल्लेख न किया गया हो, पवित्रशास्त्र के उद्धरण पवित्र बाइबल, न्यू इंटरनेशनल वर्शन (एंग्लिसाइज़्ड) से लिए गए हैं, कॉपीराइट © 1979, 1984, 2011 Biblica, जिसे पहले International Bible Society के नाम से जाना जाता था। इसे Hodder & Stoughton Publishers, जो कि Hachette UK कंपनी है, की अनुमति से प्रयोग किया गया है। सर्वाधिकार सुरक्षित। ‘NIV’ Biblica का पंजीकृत ट्रेडमार्क है। UK ट्रेडमार्क संख्या 1448790।
(AMP) से चिह्नित पवित्रशास्त्र के उद्धरण Amplified® Bible से लिए गए हैं, कॉपीराइट © 1954, 1958, 1962, 1964, 1965, 1987 The Lockman Foundation द्वारा। अनुमति से प्रयुक्त। (www.Lockman.org)
