शुभ लीप वर्ष!
परिचय
मैं आपको इस वर्ष निकी और पिप्पा गम्बेल के साथ बाइबल पढ़ने की चुनौती में आगे रहने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता हूँ। रिक वॉरेन ने लिखा है कि 'बाइबल पढ़ने से जीवन उत्पन्न होता है, यह परिवर्तन लाता है, यह दुखों को ठीक करता है, यह चरित्र का निर्माण करता है, यह परिस्थितियों को बदलता है, यह खुशी प्रदान करता है, यह प्रतिकूल परिस्थितियों पर काबू पाता है, यह प्रलोभन को हराता है, यह आशा का संचार करता है, यह शक्ति छोड़ता है, यह शुद्ध करता है मन'। मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि एक वर्ष तक प्रतिदिन बाइबल पढ़ने से आपके जीवन में बहुत लाभ होगा, जैसा कि मेरे जीवन में हुआ है।
भजन 1:1-3
1 धन्य है वह जो दुष्टों के साथ कदम मिलाकर नहीं चलता या उस मार्ग में खड़े रहो जो पापी अपनाते हैं या ठट्ठा करने वालों की संगति में बैठो, 2 परन्तु वह यहोवा की व्यवस्था से प्रसन्न रहता है, और जो रात दिन उसकी व्यवस्था पर ध्यान करता रहता है। 3`वह मनुष्य जल की धाराओं के किनारे लगाए गए वृक्ष के समान है, जो मौसम में अपना फल देता है और जिसका पत्ता नहीं मुरझाता— वे जो कुछ भी करते हैं उसमें समृद्धि आती है।
समीक्षा
1. भगवान के वचनों पर प्रसन्न और मनन करते रहें
'धन्य है वह...' जो प्रभु की व्यवस्था से प्रसन्न है, और जो रात दिन उसकी व्यवस्था पर ध्यान करता रहता है। वह मनुष्य जल की धाराओं के किनारे लगाए गए वृक्ष के समान है, जो मौसम में अपना फल देता है और जिसका पत्ता नहीं मुरझाता – वे जो कुछ करते हैं वह सफल होता है' (भजन 1:1-3)
यूहन्ना 5:39-39
39 तुम पवित्रशास्त्र का मन लगाकर अध्ययन करते हो क्योंकि तुम सोचते हो कि उसमें तुम्हें अनन्त जीवन मिलता है। ये वही पवित्रशास्त्र हैं जो मेरे विषय में गवाही देते हैं,
समीक्षा
2. पढ़ते समय यीशु पर ध्यान केंद्रित रखें
'तुम पवित्रशास्त्र का मन लगाकर अध्ययन करते हो क्योंकि तुम सोचते हो कि उसमें तुम्हें अनन्त जीवन मिलता है। ये वही पवित्रशास्त्र हैं जो मेरे विषय में गवाही देते हैं' (यूहन्ना 5:39)।
व्यवस्थाविवरण 4:1-2
आज्ञापालन की आज्ञा
4अब, हे इस्राएल, जो नियम और व्यवस्था मैं तुझे सिखाने पर हूं, उन्हें सुन। उनके पीछे हो लो, कि तुम जीवित रहो, और उस देश में प्रवेश करके अपने अधिक्कारनेी हो जाओ, जो यहोवा तुम्हारे पितरोंका परमेश्वर तुम्हें देता है। 2 जो आज्ञा मैं तुझे देता हूं, उस में न बढ़ाना, और न घटाना; परन्तु जो आज्ञा मैं तेरे परमेश्वर यहोवा ने तुझे दी है, उसका पालन करना।
समीक्षा
3. परमेश्वर के वचन को अभ्यास में लाते रहें
'अब, इस्राएल, जो विधियां और नियम मैं तुझे सिखाने पर हूं, उन्हें सुन। उनके पीछे हो लो, कि तुम जीवित रहो, और उस देश में प्रवेश करके अपने अधिक्कारनेी हो जाओ, जो यहोवा तुम्हारे पितरोंका परमेश्वर तुम्हें देता है। जो आज्ञा मैं तुझे देता हूं, उस में न बढ़ाना, और न घटाना, परन्तु जो आज्ञा मैं तेरे परमेश्वर यहोवा ने तुझे दी है, उसका पालन करना' (व्यवस्थाविवरण 4:1-2)।
पिप्पा भी कहते है
हुर्रे एक दिन की छुट्टी!
App
Download The Bible with Nicky and Pippa Gumbel app for iOS or Android devices and read along each day.
Sign up now to receive The Bible with Nicky and Pippa Gumbel in your inbox each morning. You’ll get one email each day.
Podcast
Subscribe and listen to The Bible with Nicky and Pippa Gumbel delivered to your favourite podcast app everyday.
Website
Start reading today’s devotion right here on the BiOY website.
संदर्भ
एनआईवी बायोय से रिक वॉरेन का उद्धरण, पी. आठवीं